लोकेंद्र सिंह शेखावत
टेलीग्राफ टाइम्स
27 जनवरी
____________
जोधपुर:रेप के आरोपों से घिरे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूडिया ने चुप्पी तोड़ दी है। हिसार के आदमपुर में कुछ दिन पहले उनके खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ था। इस रेप केस में देवेंद्र बूडिया का पहली बार बयान सामने आया है। उन्होंने इस केस में कुलदीप बिश्नोई पर साजिश का आरोप लगाया है।
दरअसल हरियाणा की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया था कि बूडिया ने उसे पहले विदेश भेजने का झांसा दिया। उसे चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल और जयपुर के फ्लैट में बुलाकर कई बार रेप किया था। यह भी कहा था कि उसकी पहचान सलमान खान से है। तुझे मैं स्टार बना दूंगा। वह फिर भी विरोध करती रही तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। अब देवेंद्र बूडिया ने रविवार को अपना वीडियो जारी करते हुए इसे झूठा बताया है। देवेंद्र बूडिया ने वीडियो जारी करते इस पूरे मामले में कुलदीप बिश्नोई की साजिश बताई है। देवेंद्र बूडिया और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक रहे पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बेटे और भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बीच विवाद चल रहा था। कुलदीप संरक्षक पद भी छोड़ चुके हैं। जिस आदमपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई, वह कुलदीप बिश्नोई परिवार का गढ़ है।
यह कहा वीडियो में
देवेंद्र बूडिया ने वीडियो में कहा कि गत 13 नवंबर 2024 को हमारे समाज की मुकाम में महासभा की बैठक हुई थी। उसी में निर्णय लेकर कुलदीप विश्नोई को संरक्षक पद से हटा दिया था। इस मामले में उसी दिन उसने मुझे शिवराज के जरिए कहा था कि आप मान जाओ, नहीं तो आपके खिलाफ महिला का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज की जाएगी। तब भी मैंने कहा था कि मुझे मरना मंजूर है, लेकिन इस संस्था और समाज के लिए कोई ऐसा काम नहीं करूंगा। में समाज के साथ रहूंगा और लोकतांत्रिक तरीके से संस्था के चुनाव कराना मेरा लक्ष्य है। देवेंद्र बूडिया ने बताया कि इसके बाद 25 जनवरी को हमारी मुरादाबाद में पेशी थी। गत 22 जनवरी की रात को ये मुकदमा दर्ज कराया। ये एक षड्यंत्र है। मैं तो यही कहता हूं कि सिर साठे रूख रहे, तो भी सस्ता जाण… अगर मेरी हत्या भी हो जाए, मेरा जीवन भी चला जाए, तो भी मैं किसी कीमत पर समझौता नहीं करूंगा। इस संस्था को लोकतांत्रिक तरीके पर लाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है।