रूपनगढ़ कॉलेज शिलालेख तोड़फोड़ प्रकरण: मुख्य षड्यंत्रकर्ता भागीरथ गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक मामलों में है नामजद

रूपनगढ़ कॉलेज शिलालेख तोड़फोड़ प्रकरण: मुख्य षड्यंत्रकर्ता भागीरथ गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक मामलों में है नामजद

Edited By : लोकेंद्र सिंह शेखावत
अप्रैल 13, 2025

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/रूपनगढ़ — रूपनगढ़ राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन में लगे उद्घाटन शिलालेख की तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुख्य षड्यंत्रकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 28 मार्च 2025 की रात लगभग 11:30 बजे की है, जब तीन नकाबपोश युवक गेंती लेकर कॉलेज परिसर में घुसे और उद्घाटन शिलालेख को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान उन्होंने चौकीदार को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।

प्राचार्य रामनिवास चौधरी की शिकायत पर 29 मार्च को मामला दर्ज किया गया। रूपनगढ़ थानाधिकारी सत्यवान सिंह मीणा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने जांच के दौरान कॉल डिटेल्स और पूर्व में गिरफ्तार आरोपी शैतान झांझड़ा से पूछताछ के आधार पर मुख्य षड्यंत्रकर्ता की पहचान की।

आरोपी भागीरथ (37), निवासी जूणदा गांव, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, भागीरथ के खिलाफ नरैना, किशनगढ़ और रूपनगढ़ थानों में विभिन्न आपराधिक मामलों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उससे पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती

राजस्थान  रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती Edited By:...

भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पाकिस्तान को चेताया

राजस्थान भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन...

एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने दिया समाज को दहेजमुक्त विवाह का संदेश

जयपुर राजस्थान  एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने...