Edited By: गौरव कोचर मार्च 03 , 2025 10:05 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
रिलेशनशिप, ब्लैकमेलिंग और फिर मर्डर… कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या में बड़ा खुलासा!
रोहतक में सूटकेस में मिली थी लाश, आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के सनसनीखेज मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस हत्याकांड में आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है, जो हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि सचिन और हिमानी के बीच कथित तौर पर रिलेशनशिप था, लेकिन जब हिमानी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया और लाखों रुपये ऐंठ लिए, तो उसने गुस्से में आकर हत्या कर दी।
घर में ही हुई हत्या, फिर शव को सूटकेस में भरकर फेंका
सूत्रों के मुताबिक, हिमानी की हत्या उसके ही घर में की गई थी। जिस सूटकेस में उसकी लाश मिली थी, वह भी उसके घर का ही था। आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया और उसके पास से हिमानी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।
आरोपी ने कबूला रिलेशनशिप का दावा, जांच जारी
पुलिस पूछताछ में आरोपी सचिन ने दावा किया कि वह हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था और हिमानी उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। उसने बताया कि वह पहले ही लाखों रुपये दे चुका था, लेकिन जब हिमानी ने और पैसे मांगने शुरू किए, तो उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस अभी इस दावे की सत्यता की जांच कर रही है और अन्य संभावित वजहों को भी खंगाल रही है।
परिवार की मांग – हत्यारे को मिले मौत की सजा
हिमानी नरवाल के परिवार ने इस हत्या पर गहरा दुख जताया है। उनके भाई जतिन नरवाल ने कहा,
“हमारी बहन की हत्या कर दी गई, अब हमें न्याय चाहिए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अभी तक हमें पूरी जानकारी नहीं दी गई। हम उसके लिए मौत की सजा की मांग करते हैं।”
वहीं, हिमानी की मां ने भी शक जताया कि हत्या में कोई जान-पहचान का ही व्यक्ति शामिल है। उन्होंने कहा,
“मुझे पूरा यकीन है कि हत्यारा कोई नजदीकी ही था – पार्टी से, कॉलेज से या फिर कोई रिश्तेदार। मेरी बेटी ने कभी कुछ गलत बर्दाश्त नहीं किया। मैं हत्यारे के लिए फांसी की सजा चाहती हूं।”
पुलिस करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, नए खुलासों की उम्मीद
रोहतक के सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में कई अहम जानकारियां हैं, जिन्हें सोमवार सुबह 11 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा किया जाएगा। इस हत्याकांड को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है, क्योंकि हिमानी नरवाल कांग्रेस की सक्रिय नेता थीं और उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में भी हिस्सा लिया था।
उनकी हत्या के बाद अब पुलिस इस केस के हर पहलू की जांच कर रही है, ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।