राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों को प्रोत्साहन पर एबीआरएसएम का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न

Edited By: Lokendra Singh
फ़रवरी 22, 2025 20:55 IST
Telegraph Times
जयपुर /नई दिल्ली। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) के तकनीकी शिक्षक आयाम, एबीआरएसएम एनआईटीटीएफ के तत्वावधान में “क्षमता निर्माण हेतु राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों को प्रोत्साहित करना: विकसित भारत 2047 के लिए एक मिशन” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन नई दिल्ली स्थित ए पी शिंदे संगोष्ठी हॉल में फरवरी 2025 को संपन्न हुआ। आयोजन में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) का सहयोग रहा।

सम्मेलन का उद्घाटन प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे (अध्यक्ष, एनईटीएफ एवं एनबीए), प्रो. नारायण लाल गुप्ता (अध्यक्ष, एबीआरएसएम), महेंद्र कपूर (संगठन मंत्री, एबीआरएसएम) और प्रो. महेंद्र श्रीमाली (संयोजक, एबीआरएसएम एनआईटीटीएफ) की उपस्थिति में हुआ।

संयोजक प्रो. महेंद्र श्रीमाली ने तकनीकी सहयोग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य प्राप्ति में योगदान का आह्वान किया। अध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री के पंच प्रण का उल्लेख करते हुए “मृण्मय भारत, चिन्मय भारत” के निर्माण का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे ने भारतीय ज्ञान परंपरा के गौरव को रेखांकित करते हुए स्वच्छता, डिजिटल पेमेंट्स और तकनीकी नवाचार को मिशन के रूप में अपनाने की बात कही। उन्होंने रिमोट क्षेत्रों में तकनीकी विकास और भारत में सेमीकंडक्टर एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

सम्मेलन के दौरान पाँच तकनीकी सत्रों में तकनीकी सतत विकास एवं पर्यावरण केंद्रित विकास पर गहन चर्चा हुई। यह सम्मेलन राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों की भूमिका को सशक्त करने और विकसित भारत 2047 के मिशन को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

 

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की अनोखी सलाह: “कुछ भी बनना, नेता मत बनना”

हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की अनोखी...

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी ‘प्राकृतिक स्टेडियम’, दर्शकों में दिखा गजब का जुनून

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी 'प्राकृतिक स्टेडियम',...

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन् Reported by :...