भावेश जांगिड़
टेलीग्राफ टाइम्स
26 जनवरी
जयपुर:सेहत साथी फाउंडेशन और मोनार्क ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पिंक सिटी अचीवमेंट 2025 सम्मान समारोह में राजेश रॉय सामतानी, प्राध्यापक – हिंदी साहित्य, केंद्रीय विद्यालय, क्रमांक 07, जयपुर को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।
सामतानी को यह प्रतिष्ठित सम्मान राजभाषा हिंदी की कीर्ति और प्रगति क्षेत्र में उनके विशेष योगदान एवं सराहनीय प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। हिंदी साहित्य और भाषा के प्रचार-प्रसार में उनकी असाधारण सेवाएं और नवाचारपूर्ण योगदान ने उन्हें इस उपलब्धि का हकदार बनाया।
राजेश रॉय सामतानी पुरस्कार लेते हुए
समारोह में जयपुर के गणमान्य व्यक्तियों, बीजेपी नेतृत्व और शिक्षाविदों की उपस्थिति रही। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद सामतानी ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए गर्व का विषय है। मैं हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति अपनी सेवा जारी रखूंगा।”
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 07, जयपुर के प्राचार्य प्रदीप चौधरी ने बताया कि श्री सामतानी की यह उपलब्धि हिंदी भाषा के प्रति उनकी गहरी निष्ठा और समर्पण का प्रमाण है।
समस्त साथियों ने राजेश सामतानी की उपलब्धि पर हर्ष जताया एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
इस सम्मान समारोह ने उन व्यक्तियों को मान्यता दी, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लिए प्रेरणादायक कार्य किए हैं।