राजस्थान: साड़ी पहनकर आए लुटेरों ने महज 8 मिनट में लूट लिया ATM

गौरव कोचर
टेलीग्राफ टाइम्स
6 फरवरी

गंगापुर सिटी में अनोखी वारदात, पुलिस जांच में जुटी

गंगापुर सिटी, राजस्थान – राजस्थान में एटीएम लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन इस बार लुटेरों ने ऐसा तरीका अपनाया कि हर कोई हैरान रह गया। गंगापुर सिटी के आदर्श नगर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को लुटेरों ने महज 8 मिनट में लूट लिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि लुटेरों ने पहचान छिपाने के लिए महिलाओं की साड़ी पहन रखी थी।

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

जानकारी के मुताबिक, 4 से 5 लुटेरे पिकअप गाड़ी में सवार होकर तड़के सुबह 2:54 बजे एक्सिस बैंक के एटीएम पर पहुंचे। लुटेरों ने पहले एटीएम मशीन को गैस कटर से काटा और फिर उसमें से ₹3.95 लाख नकद निकालकर फरार हो गए। पूरी वारदात सिर्फ 8 मिनट में पूरी कर दी गई।

CCTV फुटेज से मिले अहम सुराग

वारदात की सूचना मिलते ही उदेई मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दिखा कि लुटेरे पिकअप गाड़ी से आए थे और सभी ने साड़ी पहन रखी थी, ताकि उनकी पहचान न हो सके।

पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान

थानाधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है, जो लुटेरों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस ने आसपास की कॉलोनियों में तलाशी अभियान भी चलाया, ताकि कोई सुराग मिल सके।

बैंक की लापरवाही भी आई सामने

इस घटना से शहर के लोग दंग हैं, क्योंकि गंगापुर सिटी में पहली बार ऐसी एटीएम लूट हुई है। इस वारदात में बैंक की लापरवाही भी उजागर हुई, क्योंकि एटीएम बैंक परिसर के अंदर था, लेकिन वहां कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था।

पुलिस का दावा – जल्द होगा खुलासा

थानाधिकारी राजवीर सिंह ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही लुटेरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस हाई-प्रोफाइल लूट का खुलासा होने की उम्मीद है।

 

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related