नरेश गुनानी
टेलीग्राफ टाइम्स
30 जनवरी
___________
राजस्थान में पेपर लीक पर सख्ती: गड़बड़ी से मिली नौकरियां रद्द, कार्रवाई तेज
जयपुर:राजस्थान लंबे समय से सरकारी भर्ती परीक्षाओं में सेटिंग, पेपर लीक और धांधली के लिए बदनाम रहा है। बीते वर्षों में सामने आई घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर दिया। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) से जुड़े घोटालों में यहां तक सामने आया कि सदस्यों के बच्चों को परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र मिल जाते थे। इसी कारण RPSC के दो सदस्य, राजू राम राईका और बाबूराम कटारा, इस समय जेल में हैं।
राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेपर लीक मामलों में सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकार गड़बड़ी से मिली नौकरियों को रद्द कर रही है और भ्रष्टाचारियों से एक-एक पैसा वसूलने की तैयारी कर रही है।
राजस्थान में पेपर लीक पर कड़ा प्रहार: एसओजी के खुलासे के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई
राजस्थान पुलिस की विशेष टीम एसओजी ने पेपर लीक मामलों में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस दौरान कई गिरोह बेनकाब हुए, कई नौकरी पा चुके लोग गिरफ्तार किए गए और बड़े पदों पर बैठे कई अधिकारियों की संलिप्तता भी उजागर हुई। पेपर लीक में शामिल लोगों के खिलाफ अब भी कार्रवाई जारी है।
लेकिन अब यह अभियान और सख्त होने जा रहा है। राजस्थान सरकार ने फैसला लिया है कि जो लोग पेपर लीक, सेटिंग और धांधली के जरिए सरकारी नौकरी में आए हैं, उनसे वेतन समेत अन्य लाभों की पूरी रकम वसूली जाएगी। सरकार ऐसे लोगों से पाई-पाई लौटाने के निर्देश दे रही है, जिससे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक कड़ा संदेश दिया जा सके।
पेपर लीक से मिली नौकरियों पर सख्ती: मंत्री मदन दिलावर ने वसूली का किया ऐलान
राजस्थान में पेपर लीक और सेटिंग के जरिए नौकरी पाने वालों से सरकार पाई-पाई की वसूली करेगी। इस बात की पुष्टि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।
उन्होंने बताया कि पीटीआई भर्ती समेत कई भर्तियों में अनियमितताएं पाई गई हैं, खासकर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों को लेकर जांच तेज हो रही है। सरकार भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाते हुए ऐसे लोगों से वेतन और अन्य लाभों की पूरी राशि वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर रही है।