राजस्थान: विधायक चंद्रभान आक्या को मिली क्लीन चिट, पुलिस ने मामले को किया बंद
Reported by : मधु सुदन शर्मा
Edited By : नरेश गुनानी
मार्च 28, 2025 18 :39 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
राजस्थान में भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के खिलाफ कथित रूप से एक विवाहिता का फोटो और वीडियो वायरल करने के मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। पुलिस ने इस केस में विधायक को निर्दोष करार देते हुए एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाकर मामले को बंद कर दिया है।
क्या था मामला?
एक विवाहिता ने विधायक चंद्रभान आक्या पर आरोप लगाया था कि जब वह अपनी समस्या को लेकर उनके पास गई तो विधायक ने उसका मोबाइल डाटा लीक कर दिया। इस मामले में विवाहिता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद मामले की जांच सीआईडी-सीबी, जयपुर को सौंप दी गई थी।
पुलिस जांच में क्या सामने आया?
सीआईडी-सीबी ने इस मामले की गहन जांच के बाद न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें विधायक आक्या को निर्दोष बताया गया। पुलिस जांच में कोई भी ठोस सबूत नहीं मिला, जिससे यह सिद्ध हो सके कि विधायक ने महिला का डाटा लीक किया था। न्यायालय में प्रस्तुत इस रिपोर्ट पर विवाहिता ने भी कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई, जिसके चलते पुलिस ने एफआर लगाकर केस को बंद कर दिया।
विवाहिता ने कांग्रेस नेता पर भी लगाया था आरोप
गौरतलब है कि इसी विवाहिता ने पहले कोटा नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप शर्मा पर भी यौन शोषण का आरोप लगाया था। विवाहिता ने उनके खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद कांग्रेस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए संदीप शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मामले को अनैतिक कृत्य करार दिया और संगठन महासचिव ललित तुणवाल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि संदीप शर्मा की छवि धूमिल हुई है, जो पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है। इसे पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए उन्हें संगठन से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया।
इस पूरे घटनाक्रम में जहां भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को क्लीन चिट मिल गई है, वहीं कांग्रेस नेता संदीप शर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। विवाहिता की ओर से दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, लेकिन विधायक के खिलाफ आरोप साबित नहीं हो सके, जबकि कांग्रेस नेता के मामले में पार्टी ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई कर दी।