Edited By: Naresh Gunani
फ़रवरी 22, 2025 15:40 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
जयपुर: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी है। निलंबन के विरोध में डटे विधायकों के लिए घर से भोजन की व्यवस्था की गई। कांग्रेस विधायक अनिल शर्मा अपने पिता की परंपरा को जारी रखते हुए बड़े टिफिन में घर का बना खाना लेकर पहुंचे। विधायकों के लंच में मक्का-बाजरे की रोटी, हलवा, कढ़ी, लहसुन चटनी, मिक्स सब्जी, मेथी और आलू की सब्जी शामिल रही।
‘दादी’ शब्द पर मचा बवाल, कांग्रेस विधायकों का हंगामा
21 फरवरी को प्रश्नकाल के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के बयान पर कांग्रेस विधायकों ने विरोध जताया। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस अपनी योजनाओं का नाम ‘दादी’ के नाम पर रखती थी। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आपत्ति जताते हुए सवाल किया कि क्या वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लिए यह शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं?

स्पीकर ने किए छह विधायक निलंबित
विधानसभा में हंगामा बढ़ने पर कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा मंत्री से माफी की मांग को लेकर विधानसभा सचिव की टेबल तक पहुंच गए। स्थिति बिगड़ने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, हाकम अली खान, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत और संजय कुमार को निलंबित कर दिया।
धरने पर डटे कांग्रेस विधायक, रातभर डाला डेरा
निलंबन के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने धरना जारी रखा और रात में भी विधानसभा में ही डटे रहे। उनके लिए गद्दों की व्यवस्था की गई। सरकार के साथ वार्ता के बावजूद कांग्रेस विधायकों ने धरना खत्म करने से इनकार कर दिया।