राजस्थान: राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहने पर सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ शिकायत दर्ज
Reported by : मुस्कान तिवाड़ी
Edited By : लोकेंद्र सिंह शेखावत
मार्च 25, 2025 15 :45 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
जयपुर: राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान के बाद उनके खिलाफ जयपुर के सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत सनातन अधिवक्ता मंच के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई, जिसमें कहा गया कि सांसद के बयान से धार्मिक और राष्ट्रीय भावनाएं आहत हुई हैं। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि एफआईआर दर्ज कर सांसद पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
क्या है पूरा मामला?
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च 2025 को राज्यसभा में बयान दिया था –
“मुझे यह जानना है कि बाबर को भारत में लाने वाला कौन था? क्या इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा ने नहीं बुलाया था? अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो फिर बीजेपी वाले उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं।”
सांसद के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया, और मेवाड़, चित्तौड़ और राजस्थान के लोग इसे अपना अपमान मान रहे हैं।
सनातन अधिवक्ता मंच की मांग
अधिवक्ता मंच का कहना है कि राणा सांगा भारतीय इतिहास के महान योद्धा रहे हैं, और उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी को सहन नहीं किया जा सकता। मंच के सदस्यों ने 24 मार्च को सदर थाना, जयपुर में शिकायत दर्ज कराई और सांसद पर कार्रवाई की मांग की।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जताई नाराजगी
पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी इस बयान की निंदा करते हुए कहा –
“अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि बिना उनकी सहमति के उनके पार्टी के सांसद संसद में इतना अपमानजनक बयान नहीं दे सकते। राणा सांगा को गद्दार कहना सिर्फ मेवाड़ और चित्तौड़ नहीं, बल्कि पूरे भारत का अपमान है।”
अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और क्या सांसद रामजी लाल सुमन अपने बयान पर सफाई देते हैं।