Telegraph Times
Lokendra Singh
सीकर ।जिले के गांव प्रतापपुरा की बेटी एवं गांव सामी की बहु प्रिया राठौड़ को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर युवा महोत्सव में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा व केबिनेट मंत्री कर्नल राजयवर्धन जी राठौङ द्वारा प्रतिष्ठित राजस्थान के प्रथम “राजस्थान यूथ आइकन अवार्ड” से नवाजा गया।
प्रिया राठौड़ को यह सम्मान उनके द्वारा किए गए महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने एवं “ग्लोबल यूथ डायलॉग (ICPD 30)” में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए दिया गया।
प्रिया राठौड़ अभी UNFPA INDIA में यूथ एडवाइजरी ग्रुप मेंबर है।