राजस्थान में राजस्व विभाग के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर, जयपुर में करेंगे आंदोलन
Edited By : लोकेंद्र सिंह शेखावत
अप्रैल 04, 2025 10 :56 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
राजस्थान में अपनी लंबित मांगों को लेकर राजस्व विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश का ऐलान किया है। अपनी मांगों को मनवाने के लिए प्रदेशभर के कर्मचारी आज, 4 अप्रैल को जयपुर में राज्य स्तरीय रैली आयोजित करेंगे। इस रैली में भाग लेने के लिए अजमेर समेत पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में कर्मचारी जयपुर पहुंच रहे हैं।
जयपुर में होगा शक्ति प्रदर्शन
राजस्व विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों का कहना है कि वे लंबे समय से सरकार से अपनी मांगों को लेकर गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी कारण मजबूर होकर उन्हें राज्य स्तरीय मंच पर अपनी बात रखने के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। मीडिया प्रभारी अतुल भार्गव ने बताया कि इस रैली में प्रदेशभर के कर्मचारी एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाएंगे।
प्रशासनिक कामकाज पर पड़ेगा असर
प्रदेशभर के कर्मचारी आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे, जिससे प्रशासनिक कामकाज प्रभावित होने की संभावना है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक उनका यह संघर्ष जारी रहेगा।
इस आंदोलन के कारण राज्य सरकार पर कर्मचारियों की मांगों को लेकर निर्णय लेने का दबाव बढ़ सकता है। अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है।