Telegraph Times
Naresh Gunani
जयपुर : राजस्थान के सियासी गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में फेरबदल की चर्चाएं खूब जोर पकड़ रही हैं. इन्हें बल तब मिला जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अलग-अलग दिल्ली दौरे पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेता इस दौरान पार्टी के अन्य कई दिग्गज नेताओं से भी मिले और फिर वापस आ गए. लेकिन अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर आ रहे हैं, जिसके बाद कयास तेज हो गए हैं.
आज रात जयपुर आएंगे जेपी नड्डा
राजस्थान में भजनलाल सरकार बनने के बाद यह पहली बार है जब जेपी नड्डा दो दिन के दौरे पर जयपुर आ रहे हैं. इससे पहले नड्डा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जयपुर आए थे. नड्डा गुरुवार रात जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से होटल में जाकर आराम करेंगे. इसके बाद वे शुक्रवार दोपहर 2 बजे बीजेपी कार्यालय में प्रमुख बीजेपी पदाधिकारियों व नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. इस मीटिंग में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं. इस मीटिंग में कई बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं, जो मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में फेरबदल से जुड़े भी हो सकते हैं.
भजनलाल कैबिनेट में 6 मंत्रियों की जगह खाली
बताते चलें कि राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं. मंत्रियों की संख्या कुल सदस्यों के 15 प्रतिशत से ज़्यादा नहीं हो सकती. इस तरह यहां अधिकतम 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं. वर्तमान में भजनलाल सरकार में 24 मंत्री हैं. इस तरह से यहां मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल में 6 और मंत्रियों को शामिल कर सकते हैं. भजनलाल सरकार ने इसी महीने अपना एक वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है. इसके साथ ही पिछले महीने राज्य में 7 सीटों पर हुए उपचुनावों में बीजेपी को 5 सीटों पर जीत मिली थी. ऐसे में चर्चा है कि संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर इन दोनों बातों का प्रभाव देखा जा सकता है.
इन नामों की हो रही है सबसे ज्यादा चर्चा
राजस्थान की राजनीति पर निगाह रखने वाले जानकारों के अनुसार, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच कई नाम चर्चा में आ गए हैं. इनमें पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ, अनीता भदेल, श्रीचंदेल कृपलानी और पुष्पेंद्र सिंह राणावत के नाम लिस्ट में आगे चल रहे हैं. इनके अलावा विधायक जयदीप बियानी, आदूराम मेघवाल, हंसराज मीणा, रामविलास मीणा और गोवर्धन वर्मा का नाम भी चर्चा में है. इन सबके अलावा बिलारा के बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अर्जुन गर्ग जैसे नेताओं के नाम भी चर्चा में हैं. वे वसुंधरा राजे के करीबी हैं और अगर इन्हें मंत्री बनाया जाता है तो वसुंधरा की स्थिति मजबूत होगी.