राजस्थान में भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सालों में कब्जे में रहे 500 बीघा जमीन पर चल रहा बुलडोजर

Telegraph Times
Gaurav Kochar

जयपुर: राजस्थान के अलग-अलग जिलों चारागाह सहित अन्य सरकारी जमीनों पर सालों से भू-माफियाओं को कब्जा है. इस कब्जे के खिलाफ बीते कुछ दिनों से प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को राजस्थान के दो अलग-अलग जिलों में करीब 500 बीघा जमीन पर सालों से चल रहे कब्जे को हटाने की कवायद शुरू हुई. जेसीबी, ट्रैक्टर और पुलिस टीम के साथ पहुंचे स्थानीय प्रशासन ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और धौलपुर में भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की.

चित्तौड़गढ़ के बेगूं में 400 बीघा जमान पर अवैध कब्जा

मिली जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र के बन्दे का राजपुर गांव में चारागाह की चार सौ बीघा जमीन पर 28 अतिक्रमियों द्वारा कई सालों से किए गए कब्जों को बेगू उपखण्ड अधिकारी के आदेश पर हटाया जा रहा हैं. कार्यवाही लगातार जारी हैं अब तक सवा सौ बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया गया हैं.
मेघपुरा पटवार हल्के में है जमीन पर अवैध कब्जा

जानकारी के अनुसार बेगूं उपखंड क्षेत्र के मेघपुरा पटवार हल्के के बन्दे का राजपुर में पिछले कई सालों से 28 अतिक्रमियों ने चारागाह की चार सौ बीघा जमीन पर कब्जा कर खेती की जा रही थी. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उपखण्ड अधिकारी मनस्वी नरेश से की. इस पर उपखंड अधिकारी ने तहसीलदार को चार सौ बीघा चारागाह  भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए.

सवा सौ बीघा जमीन से हटा अवैध कब्जा

तीन दिन तक 400 बीघा में से करीब सवा सौ बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमियों ने पत्थर की दीवारें बना दी उन्हें हटाने के लिए दो जेसीबी और एक पोकलैंड लगाई गई हैं. वहीं अतिक्रमण जमीन से बोई गई फसलों को अतिक्रमी खुद चारे के लिए काट कर ले जा रहे हैं. जेसीबी व पोकलैंड मशीन से हटाए जा रहे पत्थरों को ग्राम पंचायत को सुपुर्द किए जा रहे हैं. चार सौ बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए आगामी तीन-चार दिन तक यह कार्यवाही जारी रहेगी. 
धौलपुर के बाड़ी में 100 बीघा जमीन से हटा कब्जा

दूसरी ओर धौलपुर में बाड़ी राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. उपखंड के गांव बटेश्वर कला में सौ बीघा से अधिक चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है. भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर खेती की जा रही थी. जिसे ट्रैक्टर एवं पीला पंजा चला कर नेस्तनाबूद कर दिया है.

बटेश्वर कला गांव में भू-माफियाओं ने कर रखा था कब्जा

बाड़ी तहसीलदार उत्तम चंद्र बंसल ने बताया 2 जनवरी 2025 को जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर को एक परिवाद प्राप्त हुआ था. शिकायतकर्ता रघुवर दयाल मीणा निवासी कुहावनी ने शिकायत में बताया कि बटेश्वर कला गांव में भूमाफियाओं ने 100 बीघा से अधिक चारागाह भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर लिया है. 
कलेक्टर श्रीनिधी बीटी ने दिए थे निर्देश

आरोपियों द्वारा गत लंबे समय से सरकारी जमीन पर खेती की जा रही है. कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसील प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए. तहसीलदार ने बताया पटवारी और गिरदावर की टीम बनाकर बटेश्वर कला गांव चारागाह भूमि को चिन्हित करने के लिए भेजी गई. भू माफियाओं द्वारा 100 बीघा से अधिक चारागाह भूमि पर सरसों और गेहूं की फसल की बुवाई कर रखी थी. चारागाह भूमि को चिन्हित कर शुक्रवार को पुलिस इमदाद को साथ लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया है. 

सरसो-गेहूं की फसल को हटाया गया

भू-माफियाओं के कब्जे से चारागाह भूमि को मुक्त कराकर ट्रैक्टर एवं बुलडोजर के सहयोग से सरसों और गेंहू की फसल को खुर्दबुर्द कर दिया है. चारागाह भूमि को प्रशासन ने कब्जे में ले लिया है. स्थानीय पंचायत एवं पटवारी को जमीन पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. उधर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मच गया. कुछ आरोपियों द्वारा मौके पर पहुंचने की कोशिश भी की गई थी. लेकिन पुलिस बल को देख भू माफिया बेरंग लौट गए.

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मासूम बच्चियों को देह व्यापार के लिए बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गौरव कोचर टेलीग्राफ से 7 फ़रवरी धौलपुर:जिला पुलिस ने मासूम...

कारागृह की आधारभूत व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जोधपुर:राजस्थान राज्य विधिक...

राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जयपुर: राजस्थान परिवहन...

राजस्थान: बीजेपी कैबिनेट मंत्री ने लगाया फोन टैपिंग का आरोप, विधानसभा में हंगामा

गौरव कोचर जयपुर | 7 फरवरी | टेलीग्राफ टाइम्स राजस्थान...