नरेश गुनानी
जयपुर, 16 फरवरी (टेलीग्राफ टाइम्स) – आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक जयपुर में आयोजित हुई, जिसमें पार्टी अध्यक्ष नवीन पालीवाल और प्रदेश सचिव विश्वेंद्र सिंह की उपस्थिति में संगठन विस्तार, फंडिंग और आगामी निकाय चुनाव में भागीदारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में घूसखोरी और भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि जनता को निकायों में व्याप्त भ्रष्टाचार से राहत दिलाना पार्टी की प्राथमिकता होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि AAP राजस्थान में मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सभी विधानसभाओं में बैठकों का आयोजन कर रणनीति तैयार की जाएगी।
प्रदेश सचिव विश्वेंद्र सिंह ने सफाई व्यवस्था में घोटालों पर तंज कसते हुए कहा कि “जितना बजट बढ़ता है, उतने ही कचरे के ढेर बढ़ते जाते हैं।” उन्होंने प्रशासन और पार्षदों की मिलीभगत पर भी सवाल उठाए।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आम आदमी पार्टी जनता की आवाज बनकर चुनावी मैदान में उतरेगी और निकायों में पारदर्शिता लाने के लिए संघर्ष करेगी।