नरेश गुनानी
टेलीग्राफ टाइम्स
२६ जनवरी
_________
जयपुर:राजस्थान में तेज सर्दी का दौर जारी है। सीकर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जोधपुर, करौली समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। सीकर के फतेहपुर और माउंट आबू में तापमान फिर जमाव बिंदु तक पहुंच गया है।
सीकर में कल इस महीने का सबसे कम तापमान मापा गया। मौसम विशेषज्ञों ने राजस्थान में तेज सर्दी का दौर तीन दिन और रहने की संभावना जताई है।
28-29 जनवरी से पश्चिमी हवा का प्रभाव बढ़ने की संभावना है, जिससे दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी और लोगों को तेज सर्दी से राहत मिलेगी।
उत्तरी हवा के राजस्थान समेत दूसरे मैदानी राज्यों में आने से इन राज्यों में सर्दी बढ़ गई है। सीकर, फतेहपुर, करौली, दौसा, नागौर और चूरू में कल न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। सबसे कम तापमान माउंट आबू में 1.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
सीकर के फतेहपुर में शनिवार रात का तापमान 0 डिग्री रहा। यहां के कई गांवों में बर्फ भी जम गई।
सभी शहरों में शनिवार को दिनभर आसमान साफ रहा। सर्द हवाएं चलने से जयपुर, सीकर, कोटा, उदयपुर, बारां, सिरोही, हनुमानगढ़, अलवर में दिन में भी ठंडक रही।
जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 21.5, अलवर में 22, उदयपुर में 22.4, बारां में 22.6, हनुमानगढ़ में 23.7, सिरोही में 19.9 और कोटा में अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया।
जैसलमेर में अधिकतम तापमान 25.5, जोधपुर, बीकानेर में 25.8, बाड़मेर में 27.4, अजमेर में 24.9, डूंगरपुर में 26.3 और जालोर में 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
जयपुर मौसम केन्द्र ने राजस्थान में अगले दो दिन (27 और 28 जनवरी) को तापमान के औसत के आस-पास रहने और सर्दी तेज रहने की संभावना जताई है।
इसके बाद राज्य में उत्तर से आने वाली हवाएं कमजोर होने और पश्चिमी से हवाएं चलने की संभावना जताते हुए राज्य के तापमान में बढ़ोतरी होने और सर्दी कम होने की संभावना जताई गई है। 29 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।