राजस्थान में गणतंत्र दिवस का हर्षोल्लास, उदयपुर में राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने फहराया झंडा

लोकेंद्र सिंह
टेलीग्राफ टाइम्स
२६ जनवरी
__________

जयपुर:राजस्थान में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही देशभक्ति के गाने गूंज रहे हैं और भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे हैं। राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित हो रहा है। जहां राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने ध्वज फहराया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा कई मंत्री, नेता और अधिकारी भी उपस्थित रहे।

रविवार सुबह उदयपुर के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ध्वज फहराया। जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और बड़ी चौपड़ पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने झंडा फहराया। दीया कुमारी ने कहा कि संविधान पर हमें गर्व है और देश निर्माण में योगदान देने की हमारी जिम्मेदारी है। वहीं डोटासरा ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान लिखा और हमें अधिकार और कर्तव्य दिए। कांग्रेस नेताओं ने आजादी के लिए प्राणों की आहुति दी थी।

इससे पहले शनिवार शाम उदयपुर की सहेलियों की बाड़ी में आयोजित ‘एट होम’ कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में कला, साहित्य और विभिन्न सेवा क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया, साथ ही पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किए गए। शाम को फतहसागर झील के किनारे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ड्रोन और लेजर लाइट शो भी हुआ। इस ड्रोन शो में आसमान में महाराणा प्रताप और एकलिंग जी सहित कई कलाकृतियां बनाई गईं।

जोधपुर में राजकीय उमेद स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जहां संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने ध्वजफहराया। सीकर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने ध्वजफहराया और उसके बाद मार्च पास्ट हुआ। भरतपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने ध्वजफहराया। इसके बाद पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान धुन वादन प्रस्तुत किया और उप मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस कार्यक्रम में 66 अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, विशिष्ट जनों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जयपुर की बड़ी चौपड़ पर गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने झंडा फहराया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और महेश जोशी भी उपस्थित थे।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मासूम बच्चियों को देह व्यापार के लिए बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गौरव कोचर टेलीग्राफ से 7 फ़रवरी धौलपुर:जिला पुलिस ने मासूम...

कारागृह की आधारभूत व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जोधपुर:राजस्थान राज्य विधिक...

राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जयपुर: राजस्थान परिवहन...

राजस्थान: बीजेपी कैबिनेट मंत्री ने लगाया फोन टैपिंग का आरोप, विधानसभा में हंगामा

गौरव कोचर जयपुर | 7 फरवरी | टेलीग्राफ टाइम्स राजस्थान...