राजस्थान बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से होंगी शुरू, 20 लाख परीक्षार्थी

5 फरवरी
लोकेंद्र सिंह शेखावत
टेलीग्राफ टाइम्स
अजमेर:राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक एवं संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में राज्य के 19 लाख 98 हजार 509 से भी अधिक परीक्षार्थियों का भविष्य तथा उनके अभिभावकों के भावी सपने और आकांक्षाएं जुड़ी हैं। 6 मार्च से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं के साथ राज्य की प्रतिष्ठा एवं गरिमा भी जुड़ी है। परीक्षा की प्रतिष्ठा पूरे देश में है इसकी पवित्रता व गोपनीयता हर हाल में कायम रहे।

उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर प्रश्न-पत्र पहुंचने के उपरान्त परीक्षा समाप्ति तक प्रश्न पत्रों की गोपनीयता व सुरक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला परीक्षा संचालन समिति की ही रहेगी। बोर्ड का केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष एक मार्च से 5 अप्रैल तक 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। राज्य के सभी संवेदनशील, अतिसंवदेनशील तथा चयनित परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न-पत्रों की अलमारी से प्रश्न-पत्र निकालने से लेकर केन्द्र पर लिफाफे खोलने, वितरण करने एवं परीक्षा आयोजन आदि की प्रतिदिन वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी द्वारा निगरानी कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में किसी एक उड़नदस्ते से प्रतिदिन रोटेशन से वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी कराई जाएगी। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकेगा।

बोर्ड प्रशासक महेश चन्द्र शर्मा राज्य के विभिन्न जिलों से आए जिला शिक्षा अधिकारियों को दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं सुव्यवस्थित सुचितापूर्ण करवाने एवं उत्तर पुस्तिकाओं का गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध मूल्यांकन करने के निर्देश दे रहे थे। समन्वय केन्द्रधीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, माईक्रोआब्जर्वर जैसे महत्वूपूर्ण कार्यों के लिए स्वच्छ छवि के कार्मिकों को नियुक्त करने के लिए उन्होंने निर्देश दिए। परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ पेयजल, रोशनी एवं दिव्यांगजनों के लिए समुचित व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित करने को कहा गया है। परीक्षा पत्रों की सुरक्षा के लिए अतिसंवेदनशीलता बरती जाने तथा परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्र पुलिस थाने में शिक्षा विभाग की अलमारियों में रखे जाने। प्रश्न पत्र के परिवहन के लिए वाहनों का चिन्हीकरण कर सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए जाने की जिम्मेदारी पहले से सुनिश्चित की जाएं।

25 परीक्षार्थियों पर होगा एक वीक्षक

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने कहा कि बोर्ड पर रीट एवं बोर्ड परीक्षाएं करवाने का चुनौतीपूर्ण दायित्व है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार वीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें 25 विद्यार्थियों पर एक वीक्षक, 26 से 50 पर 2, 51 से 75 तक 3 एवं 76 से 100 तक 4 वीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। परीक्षा समापन पर उत्तर पुस्तिका के पैकेट बोर्ड द्वारा स्थापित संग्रहण केन्द्र पर सुरक्षित रूप से भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।

नकल करने वालों नाम निदेशक को भेजे जाएंगे.

विशेषाधिकारी नीतू यादव ने बताया कि अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाए जाने वाले परीक्षार्थियों की सूची बनाकर निदेशक गोपनीय को प्रेषित की जाए। केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक प्रश्न पत्र के लिफाफे खोलने से पूर्व उन पर अंकित दिनांक समय एवं विषय का परीक्षा कार्यक्रम से मिलान कर लेवे। परीक्षार्थियों को विद्यालय गणवेश में ही परीक्षा केन्द्रों पर जाने के लिए निर्देशित किया जाए। परीक्षार्थी का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे एवं परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक उपकरण नहीं लाए जाने के निर्देश दिए जाए।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related