लोकेंद्र सिंह
टेलीग्राफ टाइम्स/31 जनवरी/झुंझुनू
झुंझुनू: राजस्थान के झुंझुनू जिले के ढेवा के बास गांव में अज्ञात जंगली जानवर के हमले से करीब 40 भेड़ों की मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। यह घटना गुज्जरों की ढाणी में हुई, जहां एक किसान के बाड़े में घुसे जानवर ने भेड़ों पर हमला कर दिया। इस हमले में 10 से 15 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिनका उपचार पशुपालन विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है।
प्रशासन और वन विभाग अलर्ट
घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी आशाराम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पशुपालक सांवरमल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग को इस बारे में सूचित किया गया। पशु चिकित्सकों की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल भेड़ों का इलाज शुरू किया।
जंगली जानवर की तलाश और मुआवजे की मांग
जांच के दौरान बाड़े में किसी बड़े जानवर के पैरों के निशान मिले हैं, जिससे वन विभाग को इसकी गहन जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जंगली जानवर को पकड़ने और पशुपालक को उचित मुआवजा देने की मांग की है। फिलहाल वन विभाग मामले की जांच कर रहा है, ताकि इस हमले के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।