Edited By: गौरव कोचर
मार्च 11, 2025 21:29 IST
टेलीग्राफ टाइम्स राजस्थान: जेडीए इंजीनियर अविनाश शर्मा पर एसीबी का शिकंजा – 6.25 करोड़ की संपत्ति का खुलासा
राजस्थान के जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है, जिससे प्रशासन और जनता में हड़कंप मच गया है।
रेड में मिले करोड़ों के दस्तावेज और नकदी
एसीबी की टीम ने अविनाश शर्मा के ठिकानों पर छापा मारकर कुल 13 लाख रुपये कैश, करीब 150 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। इसके अलावा, तलाशी के दौरान दो बैंक लॉकर भी मिले हैं, जिन्हें अब तक नहीं खोला गया है।
100 से अधिक संपत्तियों का खुलासा
तलाशी में एसीबी को 100 से अधिक संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शर्मा ने राजकीय सेवा में नियुक्त होने के बाद अपनी आय से 253 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित की है। अनुमान है कि इन संपत्तियों का कुल मूल्य करीब 6.25 करोड़ रुपये है।
बैंक खातों में लाखों और शेयर बाजार में करोड़ों
अविनाश शर्मा और उनके परिवार के कुल 7 बैंक खातों में 30 लाख रुपये से अधिक जमा मिले हैं। इसके साथ ही, शेयर बाजार में भी उन्होंने 1 करोड़ 34 लाख रुपये का निवेश कर रखा है। शर्मा ने अपने बच्चों की पढ़ाई पर 50 लाख रुपये खर्च किए हैं, जो महंगे शिक्षण संस्थानों में हुआ है।

भ्रष्टाचार के जरिए कॉलोनियों में भूखंडों की हेराफेरी
प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि अविनाश शर्मा ने गृह निर्माण समितियों और बिल्डर्स को लाभ पहुंचाकर कीमती भूखंड बेहद कम दरों पर हासिल किए। इसके चलते उन्होंने जयपुर में कई कॉलोनियों में संपत्तियों का बड़ा जाल बिछा रखा है।
एसीबी की कार्रवाई जारी, बड़े खुलासों की उम्मीद
एसीबी की तलाशी अभी भी जारी है और अधिकारियों का कहना है कि बैंक लॉकर और अन्य दस्तावेजों की जांच के बाद और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। भ्रष्टाचार के इस प्रकरण ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोगों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।
जनता में आक्रोश और सवाल
अविनाश शर्मा की संपत्तियों का यह खुलासा भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों की एक और कड़ी साबित हो रहा है। जनता अब यह सवाल उठा रही है कि सरकारी अधिकारियों द्वारा इस तरह की काली कमाई पर कब लगाम लगेगी।
इस प्रकरण ने सरकार और एसीबी के सामने नई चुनौतियाँ खड़ी कर दी हैं। देखना यह होगा कि इस कार्रवाई का क्या अंजाम होता है और क्या अविनाश शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो पाएगी या नहीं।