राजस्थान को रास जा रहा पुलिस मुख्यालय नवाचार

सुनील शर्मा
टेलीग्राफ टाइम्स
15 फरवरी
जयपुर:प्रदेश की महिलाओं एवं आम नागरिकों को भयमुक्त प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस द्वारा डेवलप किया गया राजको सिटीजन एप इन दिनों आम चर्चा में है। मात्र एक दिन में 21 हजार से अधिक लोगों ने ऐप डाउनलोड कर इतिहास रच दिया। अब तक 17.8 लाख से अधिक लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड कर लिया है, जिसमें हजार से ज्यादा शिकायतों को हैकल किया जा चुका है।

स्टेंट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आईजी श्री कराने बताया कि जयपुर के विवेणी में 12 फरवरी की सुबह कोचिंग में सरेराह एक द्वारा डीके बाद यह एप चर्चा में आया था। तसात्रा के ऐप के “मदद चाहिए’ फीचर पर जैसे ही मैसेज भेजा, उसके बाद मात्र 3 मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपित युवक को पकड़ गिरफ्तार कर लिया।

आईनी कविराज ने बताया कि इस ऐप में आम नागरिकों एवं महिलाओं की सहूलियत के लिए कई सुविधाएं उईईमा और मददगार है। इस ऐप के जरिए आने वाली शिकायतों के विभित्र हलुओं क विनोषण कर उनके मुताबिक एनालिटिक्स विकसित किया जाएगा, जो आने वाले समय में अपराध नियंत्रण में मददगार साबित होगा।

प्रदान बना पुलिस का राजको सिटीजन एप

राजको सिटीजन एप में आम नागरिकों के लिए पुलिस ने कई सुविधाएं उपलब्ध कराई है। यह एंड और आईओएस दोनों ही सिमर काम है। इसमें कोना सेवा संपर्क, रोके एपोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

निकटतम खोजे, जानकारी और सोशल मीडिया सुविधा प्रदान की गई है। उसमें

(1) महिला सुरक्षा के अदद चाहिए और सूचना का फीचर दिया गया है।

मदद चाहिए यह फीचर आम महिला ने इमरजेंसी और नॉन इमरजेंसी स्थिति में पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए दिया गया है। इमरजेंसी स्थिति में महित्य सहायता के लिए आने वाले वान की स्थिति की जांच सकती है। इस स्थिति में कन्ट्रोल रूम से महिला को फोन भी आता है। कुरान भी उपलब्ध कराये गये हैं।

यात्रा सुरक्षा यह फीतर अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं की मदद के लिए तैयार किया जा रहा है। फिलहाल इस पर काम किया जा रहा है, जल्द ही यह रोल आउट होगा।

(2) पान के पतीसहरसाइबर क्राइम की रिपोर्ट चाहता पाहायलाइन टेली मानस सहित राजकीयएसएस की सुविधा दी गई है।

हेल्प लाइन नम्बर इसके अंतर्गत नागरिकों को निम्न सुविधाएं दी गयी है।

हैल्पलाईन नम्बर महिला हेल्पलाइन (1090), आपली सहायता (112). साइबर बम रिपोर्ट (1930), (1058) इन नम्बरों पर सीधे कत कर सहायता प्राकी जा सकती है।

• टेली मानस यह फीचर नागरिक को “भारत के राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के टोल फ्री नम्बर पर ले जाता है। जो नागरिकको मानसिक स्वास्थ्य के सम्बन्ध में परामर्श प्रदान करता है।

राजकीय एसओएस यह फीचर आम नागरिक को आपात स्थिति में रित सहायता प्रदान करता है। नागरिक इसपर करतो उस लोकेशन के साथ सूचनान्द्रोमका होती है और कन्ट्रोल कम द्वारा लरित उस नागरिक को कॉल कर उसकी समस्या के बारे में जानकारी ली जाती है तथा अनुसार डायल 112 की सुविधा उपलब्ध करवायी जाती है।

(3) सेवा के असर विकस्थल देखें एवं संदिग्धार की रिपोर्ट करें की सुविधा कराई गई है।

शिकायत पंजीकरण आम नागरिक राजको सिटीजन के माध्यम से ऑनलाइन अपनी सिसा है तथा शिकायत की स्थित की जांच कर सकता है।

एफवाईबार डाउनलोड आम नागरिक एप के माध्यम से दिन में एक एफ आई भार डाउनलोड कर सकता है तथा अपनी एफ-साई-नार की स्थिति की जांच कर सकता है।

खोया हुआ सामान इसके अर्गत नागरिक अपने हुमान रिपोर्ट दर्ज कर उसकता है। जो कि किसी भी कार्यालय में मान्य है।

• कियपेकर सत्यापन नागरिक इस एप के जरिये अपने किरायेदार तथा नौकर करनापन करवा सकता है।

बदिशा धोखाधड़ी संचार की रिपोर्ट करें इसके माध्यम से आप दूरसंचार विभाग के पोर्टल पर पर दिखाड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा सकते है।

(4) सम्पर्क के अंतर्गत पुलिस से संपर्क करें पुलिस संपर्क निर्देशिका व प्रेमी युगल को सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर की सुविधा दी गई है।

पुलिस से सम्पर्क करे यह फीचर नागरिक से उसकी कमान लोकेशन पूर्णता है। चेक बॉस में का निशान लगाने के बाद यह ऐप नागरिक के वर्तमान स्थान के नजदीक थाने के अधिकारियों कर्मचारियों की सूचना मथ पदव मोबाईल नम्बर इत्यादि सहित देता है।

सम्पर्क निर्देशिका यह फीचर राजस्थान पुलिया के जिलों थानों पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम, पद, मोबाईल नम्बर ई मेल इत्यादि प्राप्त कर सकता है।

प्रेमी युगल के सुरक्षार्थ हेल्पलाइन नमार इस फीचर में प्रेमी युगल को सुरक्षा एवं सहायता के लिए जिलेवार पुलिस के नोडल अधिकारियों के वाट्सएप नंबर फोन नंबरईईडी प्रदान की गयी है।

(5) निकटतम खोजें एवं जानकारी के अंतर्गत निकटतम पुलिस थाना, वीडियो गैलरी वीडियो सीखे सामान्य प्रश्न सुरक्षा हिप्स की सुविधा दी गई है।

निकटतम पुलिस थाना इस पर नागरिक को निकटतम पुलिस थाने का नाम लोके सूचना प्राप्त होगा।

वीडियो गेलेरी जिसमे साईबर क्राईम से सम्बन्धित छोटे विडियो दिखाए गए है।

वीडियो सीखें विभित्र लर्निंग ट्यूटोरियल वीडियो

सामान्य प्रश्र, सुरक्षा टिप्स महिलाओं वरन के लिए राजस्थान पुलिस केस मीडिया इत्यादि।

(3) मेट कोनस के अंतर्गत मेरी महा अनुरोध मेरी विकत मेरी एफआईआर और मेरेमना कर दिया गया है।

मेरे सहायता अनुरोध इसके जरिये महिला जिसने मदद चाहिए पीचर के माध्यम से अनुरोध किया है वह अपने अनुरोध की स्थिति देख सकती है।

मेरी शिकायत इसमें नागरिक अपनी शिकायत की स्थिति देख सकता है।

मेरी एफआईआर इसे अपने एफआर की स्थिति जान सकता है।

मेरे सम्मन वारंट इसके माध्यम से नागरिक जारी सम्मान करंट की स्थिति जान सकता है।

राजिम एप में सोशल मीडियाफा भी है। जिस स्थान पुलिस के दिए गए हैं। जिनपर करतो कर सकते हैं और देखते है।र में प्रदेश के विभिछ पुलिस थानों एवं इस ऐप की रेटिंग तरान भी दिया गया है। कोई भी व्यक्ति इस ऐप के जरिए आनी शिकायत के समाधान के संबंध में फीडबैक भी दे सकता है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी पूजा-अर्चना

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी...