राजस्थान को मिलेगा यमुना का पानी, हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान
Edited By : लोकेंद्र सिंह शेखावत
मार्च 30, 2025 13:17 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में पानी की समस्या जल्द खत्म होने वाली है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि हरियाणा यमुना के पानी को राजस्थान तक पहुंचाएगा। उन्होंने बताया कि एमओयू के तहत शेखावाटी को पानी देने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है।
चौमूं में दिया गया बयान
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चौमूं में आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में यह घोषणा की। इस दौरान राजस्थान सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी और पूर्व विधायक रामलाल शर्मा भी मौजूद थे।
राजस्थान-हरियाणा का गहरा नाता
सीएम सैनी ने राजस्थान और हरियाणा के मजबूत संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि दोनों राज्यों की सरकारें मिलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सामाजिक और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने की बात भी कही।
युवाओं को प्रेरणा
समारोह में मुख्यमंत्री सैनी ने युवाओं को शिक्षा और स्वरोजगार की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सैनी समाज के लोगों की एकजुटता की सराहना की और इसे समाज के विकास के लिए जरूरी बताया।
हरियाणा सरकार की इस घोषणा से झुंझुनू समेत पूरे शेखावाटी क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। अब जल्द ही इस योजना पर काम शुरू होने की उम्मीद है।