अवधेश बामल और नरेश गुनानी
टेलीग्राफ टाइम्स
01 फरवरी
नई दिल्ली/ जयपुर:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए राजस्थान को कई महत्वपूर्ण सौगातें दी हैं। इस बजट में राजस्थान को मिलने वाली केंद्रीय करों की राशि में 10 हजार करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है, जिससे अब राज्य को कुल 85,716 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।
इसके अलावा, राजस्थान स्टेट हाईवे के लिए 321.21 करोड़ रुपये और राजस्थान ग्रामीण पेयजल वितरण के लिए 255 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जल जीवन मिशन की अवधि को बढ़ाने, पावर सेक्टर रिफॉर्म के लिए विशेष सहायता देने और राज्य को पूंजीगत निवेश के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने की मंजूरी भी दी गई है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बजट को “विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने वाला” बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बजट राजस्थान के किसानों, महिलाओं और मिडिल क्लास के लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा।
राजस्थान के लिए बजट की प्रमुख घोषणाएं:
केंद्रीय करों से मिलने वाली राशि में 10 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी।
स्टेट हाईवे को 321.21 करोड़ रुपये की सहायता।
ग्रामीण पेयजल वितरण के लिए 255 करोड़ रुपये।
राज्य को पूंजीगत निवेश के लिए ब्याज मुक्त ऋण।
जल जीवन मिशन की अवधि बढ़ाई गई।
यह बजट राजस्थान के इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि, जल आपूर्ति और पावर सेक्टर के विकास में बड़ी भूमिका निभाएगा।