गौरव कोचर | टेलीग्राफ टाइम्स | 01 फरवरी सीकर:राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र के बाय गांव में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां चोरों ने एसबीआई बैंक के एटीएम को मशीन सहित उखाड़ लिया। मशीन में लगभग 14 लाख रुपये नकद थे। चोरों ने पहले एटीएम के सामने अपनी गाड़ी लगाई, फिर मशीन को उखाड़कर गाड़ी में रख लिया और फरार हो गए। जाते समय, उन्होंने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी साथ ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही खाटूश्यामजी थानाधिकारी पवन चौबे और सदर थानाधिकारी कैलाशचंद्र अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और वारदात के रास्ते के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। एसबीआई बैंक के प्रबंधक जोगेन्द्र कुमार ने एटीएम में लगभग 14 लाख रुपये होने की पुष्टि की है। पुलिस सभी संभावित एंगल से इस घटना की जांच कर रही है।
यह घटना प्रदेश में बढ़ते अपराधों और अपराधियों के बढ़ते हौसलों को दर्शाती है, जिससे पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।