Reported By: आसिम अमिताव बिस्वाल
Edited By: सुनील शर्मा
मार्च 06, 2025 20:54 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
राजस्थान के लोक गीत एवं संगीत को बचाने में मारवाडी समाज की महती भूमिका: के.सी. मालू
जयपुर/ कोलकाता,राजस्थान के लोक गीत एवं संगीत को समर्पित विराट व्यक्तित्व व वीणा कैसेट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक के.सी मालू ने कहा कि राजस्थान के लोक गीत एवं संगीत को बचाने में मारवाडी समाज की भूमिका वंदनीय रही है।
अपने कोलकाता प्रवास के दौरान आज राजस्थान सरकार के राजस्थान सूचना केंद्र में राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हिंगलाज दान रतनू द्वारा सम्मानित होने पर प्रवासी मारवाडी समाज से अपील करता हूं कि अपने घर परिवार में राजस्थानी भाषा के प्रचलन को बढावा देते हुए राजस्थानी भाषा के उन्नयन के लिए अपना योगदान देवें। इस अवसर पर रतनू ने के. सी. मालू को राजस्थान सरकार की तरफ से सुजस पुस्तक एवं राजस्थान पर्यटन का साहित्य तथा राजस्थान फाउंडेशन की पुस्तक माटी रो हेलो भेंट कर स्वागत किया और कहा कि के. सी. मालू राजस्थान के लोक गीत एवं संगीत के लिए धरोहर हैं जिनके इस क्षेत्र में किये कार्य सदैव वंदनीय रहेंगे और आनेवाली पीढियां भी प्रेरित और लाभान्वित होती रहेगी।
इस अवसर पर राजस्थानी गायिका (वीणा कैसेट) मुकुल सोनी सहित नेहा चटर्जी, सुब्रतो नसकर, नेहा बिनानी, अजय बनिक आदी उपस्थित थे।