नरेश गुनानी
जोधपुर :18 फरवरी (टेलीग्राफ टाइम्स)शहर में मंगलवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में स्वबोध के लिए युवाओं का प्रयास विषय पर युवा संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के सुश्रुत सभागार में किया गया।
प्राचार्य पीजीआई ए प्रोफेसर महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय तरुणी प्रमुख मा. विजया शर्मा रहे एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केएन कॉलेज की निदेशकर संगीता लुंकड थी। मुख्य वक्ता विजया शर्मा ने छात्राओं को स्वयं के विकास, राष्ट्रप्रेम, आधुनिक भारत निर्माण में महिलाओं की भूमिका से अवगत करवाया।
साथ ही विश्वविद्यालय के कुलसचिव अखिलेश कुमार पीपल, पूर्व कुलसचिव एवं विभागाध्यक्ष प्रो. गोविंद सहाय शुक्ल, चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. गोविंद गुप्ता, सीएचआरडी निदेशक डॉ. राकेश कुमार शर्मा, प्राचार्य योग नेचुरोपैथी महाविद्यालय डॉ. चंद्रभान शर्मा, प्राचार्य होम्योपैथी डॉ. गौरव नागर एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में विश्व विद्यालय ने आरोग्य आयुर्वेदिक पंचकर्म हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. अरुण त्यागी के साथ एमओयू हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम का समन्वयक डॉ हेमंत राजपुरोहित ने किया।