नरेश गुनानी
टेलीग्राफ टाइम्स
3 फरवरी
अलवर जिले के कोटकासिम थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पाटन अहीर गांव के एक खेल मैदान में नवजात शिशु का अधूरा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव का निचला हिस्सा पूरी तरह से गायब था, जिससे हत्या और जंगली जानवरों द्वारा हमला दोनों ही आशंकाएं जताई जा रही हैं।
खेल मैदान में बच्चों को मिला शव
रविवार को खेल मैदान में खेलने आए बच्चों ने सबसे पहले नवजात का शव देखा और तुरंत ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाले खुलासे
शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया, जहां दो डॉक्टरों की टीम ने जांच की। कोटकासिम ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह के अनुसार, नवजात का शरीर सीने के नीचे से पूरी तरह गायब था। संभावना जताई जा रही है कि किसी जंगली जानवर ने शरीर का हिस्सा खा लिया हो।
हत्या की भी आशंका, गले में मिला रस्सी का निशान
डॉक्टरों का कहना है कि नवजात की उम्र महज 24 घंटे रही होगी। उसके गले पर रस्सी के निशान पाए गए हैं, जिससे अंदेशा है कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गई हो। हालांकि, नवजात लड़का था या लड़की, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस जांच में जुटी, परिजनों की तलाश जारी
कोटकासिम पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के अस्पतालों और गांवों में नवजात के जन्म और उसके परिजनों की तलाश की जा रही है। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला हत्या का है या किसी अन्य कारण से नवजात की मौत हुई और फिर उसका शव जंगली जानवरों का शिकार बना।