Ratan Tata News: देश के दिग्गज कारोबारी टाटा समूह (Tata Group) के चेयरमैन रतन टाटा का निधन हो गया. 86 वर्षीय रतन टाटा (Ratan Tata) की तबीयत बीते कुछ दिनों खराब चल रही थी. उनका मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वे इस हॉस्पिटल के इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती थे. रतन टाटा के निधन पर कारोबार जगत में शोक की लहर छाई है. अनेकों नेता, समाजसेवी व कारोबारी सोशल मीडिया पर होने श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि “रतन टाटा एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे. उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया. साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया. अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के कारण उन्होंने कई लोगों का प्रिय बना लिया.” इसके अलावा उन्होंने अपने साथ रतन टाटा की फोटो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाली है.