मैं कई बार फेल हुआ, कडी मेहनत से टीम में जगह बनाई- कुलदीप यादव

Telegraph Times
Preeti Balani
कोटा:भारतीय किक्रेट टीम में फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने कोचिंग विद्यार्थियों से कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। जमकर मेहनत करेगे तो फल अच्छा ही मिलेगा। हमें फेल्योर से घबराना नहीं है। मैंने 11 वर्ष की उम्र में खेलना शुरू किया, कई बार फेल हुआ। पहले फुटबॉल खेलता था, गंभीर चोट लगी तो चाचा ने मुझे क्रिकेट खेलने की सलाह दी। इसके बाद बहुत कठिन सफर रहा। कोच की मदद से कड़ी मेहनत की तब जाकर भारतीय टीम में सफल गेंदबाज बन सका। उन्होंने खेल और पढ़ाई की चुनौतियों में समानता बताते हुए कहा कि इनसे बाहर आने और सफलता पाने के लिये कड़ी मेहनत सभी को करनी होती है।

एलन कॅरियर इंस्टीटयूट द्वारा समुन्नत कैम्पस ऑडिटोरियम में आयोजित चैम्पियंस-डे समारोह में उन्होंने बताया कि मैं 13 साल पहले रणजी मैच खेलने कोटा आया था। कोटा के बारे में बहुत सुना है। कोटा बच्चों का कॅरियर बनाता है। यहां से पढ़े डॉक्टर, इंजीनियर पूरे देश-दुनिया में हैं। मेरा मानना है कि सफल होने से ज्यादा अच्छा इंसान होना जरूरी है। आपके मन में सामने वाले के लिए सम्मान होना चाहिए। में टीम में सभी को सम्मान देने की कोशिश करता हूं।

इस भव्य समारोह में शैक्षणिक उपलब्धियों सहित अन्य क्षेत्रों में भी अच्छा परफॉर्म करने वाले कक्षा 3 से 10वीं तक के स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, नकद पुरस्कार व उपहारों से सम्मानित किया गया। समरोह में पूरे देश से होनहार स्टूडेंट्स परिवार के साथ कोटा पहुंचे। हर क्लास से टॉप-10 स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया। समारोह में एलन निदेशक डॉ. गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी व डॉ. बृजेश माहेश्वरी मौजूद रहे।

जीवन में कोच बहुत जरूरी-

जीवन में कोच की भूमिका बहुत अहम होती है। यदि लक्ष्य बड़ा है तो कम उम्र से कोचिंग शुरू होनी चाहिए। मेरे क्रिकेट कॅरियर में कोच की भूमिका बहुत बड़ी है। वो मेरा कॅरियर बनाने के लिए जुनून था, हर जगह मेरे साथ रहते थे। मुझे गलत करने से रोकते थे। मैं मानता हूं कि हमें हमेशा सीखने के लिए तत्पर रहना चाहिए। हर कदम पर आप किसी से क्या सीख सकते है, यह आप पर निर्भर करता है।

ये बने एलन चैम्प-

कक्षा 3 में श्लोक, कक्षा 4 में नीलबजा पहाड़ी, कक्षा 5 में आरूष जैन, कक्षा 6 में टी. अनिरूद्ध, कक्षा 7 में हर्षिता वी., कक्षा 8 में देबांसी ए बिस्वास, कक्षा 9 में प्रणीत माथुर तथा कक्षा 10 में सिद्धार्थ कुमार गोपाल ने विभिन्न राउण्ड में बेहतर प्रदर्शन के बाद रैंक-1 प्राप्त की और एलन चैम्प बने। इसके साथ ही कक्षा 3 में कृष्ण आरज्ञ परमाणिक, कक्षा 4 में बीएलएनएस प्रज्जवल योद्धा, कक्षा 5 में शुभि यादव, कक्षा 6 में अनुपम पात्रा, कक्षा 7 में कृष कुमार, कक्षा 8 में अरनव संजीव मिश्रा, कक्षा 9 आदि परख तथा कक्षा 10 में आदित्य विजय कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह कक्षा 3 में इवा श्रीवास्तव, कक्षा 4 में मानव पटेल, कक्षा 5 में बन्ही शिखा मंडल, कक्षा 6 में पाखी श्रीवास्तव, कक्षा 7 में पार्थ सारथी स्वेन, कक्षा 8 में आरोहन चटर्जी, कक्षा 9 में त्रिपेथी दिव्यज्योति सेनापति तथा कक्षा 10 में रूद्रा पैठानिया तीसरे स्थान पर रहे।

होनहारों को मिले लाखों के उपहार-

एलन चैम्प में क्लास के टॉपर को 15 ग्राम का गोल्ड मैडल तथा कक्षा 3 से 7 तक के टॉपर को 1 लाख रुपए नकद एवं 8 से 10 तक के टॉपर को 2 लाख रुपए कैश रिवार्ड के साथ गिफ्ट बैग का पुरस्कार दिया गया। इसी तरह रैंक-2 पर रहने वाले स्टूडेंट्स को 10 ग्राम का गोल्ड मैडल कक्षा 3 से 7 तक को 75 हजार रुपए कैश रिवार्ड एवं 8 से 10 तक के स्टूडेंट्स को 1.50 लाख रुपए का कैश रिवार्ड दिया गया। रैंक-3 पर रहने वाले स्टूडेंट्स को 5 ग्राम का गोल्ड मैडल कक्षा 3 से 7 को 50 हजार रुपए का कैश रिवार्ड तथा 8 से 10 तक को 1 लाख रुपए का कैश रिवार्ड दिया गया। इसी तरह रैंक 4 से 10 तक के स्टूडेंट्स को भी सिल्वर मेडल, कैश रिवॉर्ड और गिफ्ट बैग उपहार में दिए गए।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मासूम बच्चियों को देह व्यापार के लिए बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गौरव कोचर टेलीग्राफ से 7 फ़रवरी धौलपुर:जिला पुलिस ने मासूम...

कारागृह की आधारभूत व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जोधपुर:राजस्थान राज्य विधिक...

राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जयपुर: राजस्थान परिवहन...

राजस्थान: बीजेपी कैबिनेट मंत्री ने लगाया फोन टैपिंग का आरोप, विधानसभा में हंगामा

गौरव कोचर जयपुर | 7 फरवरी | टेलीग्राफ टाइम्स राजस्थान...