मेवाड़ में आईफा का विरोध, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा को किया आईफा से बाहर

लोकेंद्र सिंह शेखावत
टेलीग्राफ टाइम्स
14 फ़रवरी
उदयपुर:राजस्थान में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड शो से सोशल मीडिया इन्फ्लुएसर अपूर्वा मखीजा को बाहर कर दिया गया है। अपूर्वा अब आधिकारिक रूप से आईफा प्रचारकों की सूची में नहीं हैं।

अपूर्वा मखीजा द्वारा इंडियाज गॉट लेटेंट शो में माता-पिता पर अश्लील टिप्पणी करने के बाद उनके खिलाफ विरोध शुरू हो गया था। इस विवादित टिप्पणी के चलते कोटा में उनके खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया। वह 20 फरवरी को आईफा शो के लिए उदयपुर में शूटिंग करने वाली थीं, जिसे लेकर राजपूत करणी सेना ने कड़ा विरोध दर्ज कराया।

करणी सेना के उदयपुर संभाग प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने कहा कि वे अपने आपको सुपरस्टार बनाने के लिए सोशल मीडिया पर धर्म, संस्कृति और संस्कारविहीन वीडियो जारी कर रहे हैं। उन्होंने अपूर्वा मखीजा के उदयपुर आगमन पर सख्त चेतावनी दी कि यदि वे डबोक एयरपोर्ट पर उतरीं तो उन्हें वहां से बाहर नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि पर्यटन विभाग ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो परिणाम भयंकर होंगे।

करणी सेना ने स्पष्ट किया है कि सामाजिक मूल्यों और संस्कृति का अपमान करने वालों को वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनका कहना है कि मेवाड़ की धरती पर अपूर्वा मखीजा जैसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई अश्लीलता फैलाने का प्रयास करेगा तो उसका कड़ा विरोध किया जाएगा।

करणी सेना के विरोध और जनाक्रोश को देखते हुए पर्यटन विभाग ने अपूर्वा मखीजा को आईफा से बाहर करने का निर्णय लिया। इसके तहत अब वे इस इवेंट से पूरी तरह अलग हो गई हैं।

उल्लेखनीय है कि गत 8 फरवरी को यूट्यूबर समय रैना के चैनल पर अपलोड हुए एक वीडियो को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जिसमें अपूर्वा मखीजा ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हालांकि, बढ़ते विरोध को देखते हुए इस वीडियो को हटा लिया गया था। अभद्र टिप्पणियों से खफा कोटा में वकीलों ने यूट्यूबर समय रैना, रणवीर अलाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ परिवाद दायर कर दिया। वकीलों का कहना है कि इस तरह की टिप्पणियां समाज में अग्लीलता और अनैतिकता को बढ़ावा देती हैं।

राजस्थान में पहली बार आईफा अवॉर्ड समारोह का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर में पर्यटन विभाग के सहयोग से होगा। इससे पहले 11 फरवरी से राजस्थान के 7 शहरों में प्री-इवेंट ट्रेजर हंट शूटिंग शुरू हो चुकी है।

इस आयोजन के अंतर्गत उदयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा और जयपुर को शूटिंग स्थल के रूप में चुना गया है। जैसलमेर में निम्रत कौर और साहिबा बाली, बीकानेर में अभिषेक बनर्जी और बरखा सिंह, जोधपुर में विजय वर्मा और नील सालेकर, भरतपुर में अपारशक्ति खुराना और पारुल गुलाटी, कोटा में जयदीप अहलावत और जयपुर में आयशा अहमद शूटिंग करेंगे। ये सभी सेलिब्रिटी और इन्फ्लुएंसर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस अभियान का हिस्सा बनेंगे।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी पूजा-अर्चना

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी...