गणेश शर्मा | टेलीग्राफ टाइम्स
काठमांडू: नेपाल के उपप्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल पोखरा में एक पर्यटन मेले के उद्घाटन के दौरान हादसे का शिकार हो गए। आतिशबाजी के दौरान हाइड्रोजन भरे गुब्बारों में अचानक आग लग गई, जिससे वे और पोखरा के मेयर धनराज आचार्य झुलस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी तेजी से घटी कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डिप्टी पीएम और मेयर को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को काठमांडू स्थित ‘कीर्तिपुर बर्न अस्पताल’ रेफर किया गया।
मेयर के निजी सचिव पुन लामा ने बताया कि पौडेल के सिर और हाथ झुलस गए हैं, जबकि आचार्य के चेहरे पर हल्की चोटें आई हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि दोनों नेता खतरे से बाहर हैं।
वीडियो में कैद हुआ हादसा
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि डिप्टी पीएम पौडेल मेले के उद्घाटन के दौरान मौजूद थे। इसी बीच हाइड्रोजन से भरे गुब्बारों में अचानक आग लग गई, जिससे वे और मेयर चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, लेकिन सुरक्षा अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
पर्यटन मेले का था उद्घाटन, 20 लाख पर्यटकों को आकर्षित करने का लक्ष्य
यह मेला ‘पोखरा भ्रमण वर्ष’ के तहत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य 2025 तक 20 लाख पर्यटकों को आकर्षित करना है। हालांकि, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने उद्घाटन समारोह को गमगीन बना दिया।
प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और आयोजकों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवाब मांगा है।