Edited By: Naresh Gunani
23 फ़रवरी 2025 11:53 IST
Telegraph Times
जोधपुर:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। उन्होंने यहां राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) के 17 वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री ने सुबह 8:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से प्रस्थान किया और जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचें।
इसके बाद वे जोधपुर एयरपोर्ट से राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पहुंचे और विश्वविद्यालय के 17 वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री दोपहर में कार्यक्रम स्थल से रवाना होकर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से विशेष विमान से जयपुर जाएंगे।