Edited By: लोकेंद्र सिंह शेखावत
मार्च 14, 2025 19:05 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
मुख्यमंत्री निवास पर होली स्नेह मिलन समारोह, भविष्यवक्ता पं. रविंद्र आचार्य ने मुख्यमंत्री भजनलाल संग खेली होली
जयपुर। मुख्यमंत्री निवास पर होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल ने अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य के साथ होली खेली। इस अवसर पर जयपुर सांसद मंजू शर्मा और सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे।
समारोह में सांगानेर मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, समाजसेवी दिलीप राठौड़, युवा नेता भवानी शर्मा, ज्योतिषाचार्य पंडित प्रमोद भारद्वाज, अजीत गौड़, युवा नेता कैलाश चोटिया, मनीषा पारीक, सुमन शर्मा, अंजलि चौधरी, मुकेश शर्मा, विमल अग्रवाल और राहुल खंडेलवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पंडित रविंद्र आचार्य ने सभी को आशीर्वाद दिया और बाबा श्याम की कृपा सब पर बनी रहने की कामना की। समारोह में रंगों की मस्ती और उमंग का माहौल छाया रहा।