गौरव कोचर
टेलीग्राफ टाइम्स
4 फरवरी
जयपुर: खाड़ी देशों से भारत में सोने की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई (राजस्व आसूचना निदेशालय) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 700 ग्राम तस्करी का सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है। यह सोना एक मिक्सर ग्राइंडर में छिपाकर लाया गया था, लेकिन सुरक्षा जांच में इसका खुलासा हो गया और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।
मिक्सर ग्राइंडर में छिपा था सोना
एयर अरेबिया की शारजाह-जयपुर फ्लाइट से आए तस्कर ने बेहद चालाकी से मिक्सर ग्राइंडर के भीतर सोना छिपाया था। जांच के दौरान DRI टीम को संदेह हुआ और जब मिक्सर को खोला गया, तो उसमें सोने से लिपटा हुआ कॉइल बरामद हुआ। इसे खोलने पर 700 ग्राम सोना निकला। तस्कर को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और कोर्ट में पेश किया गया।
10 दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई
डीआरआई की टीम लगातार सोना तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। जयपुर एयरपोर्ट पर यह पिछले 10 दिनों में तीसरी बड़ी जब्ती है। तस्कर लगातार नए तरीके अपनाकर सोना छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से वे पकड़े जा रहे हैं।
गरीब मजदूरों को बनाया जाता है निशाना
सोना तस्करी के मामलों में अक्सर गरीब और बेरोजगार युवाओं को फंसाया जाता है। उन्हें खाड़ी देशों में बेहतर नौकरी का लालच देकर भेजा जाता है और फिर वापस लौटने पर सोने की तस्करी करने के लिए मजबूर किया जाता है। पकड़े जाने के बाद ये मजदूर कानूनी पचड़ों में फंस जाते हैं, जिससे उनकी जिंदगी तबाह हो जाती है।
तस्करी रोकने के लिए सख्त कदम जरूरी
सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को न केवल तस्करों पर कार्रवाई करनी चाहिए, बल्कि उन निर्दोष लोगों को भी बचाने के उपाय करने चाहिए, जिन्हें इस अवैध कारोबार में झोंक दिया जाता है। हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच को और कड़ा करने और जागरूकता अभियान चलाने से इस तरह की तस्करी पर रोक लगाई जा सकती है।