मालपानी पाइप्स की स्टॉक मार्केट में फीकी एंट्री, लिस्टिंग के बाद लोअर सर्किट तक पहुंचा शेयर

विजय
4 फरवरी
टेलीग्राफ टाइम्स
नई दिल्ली:हाई ग्रेड प्लास्टिक पाइप बनाने वाली कंपनी मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग्स ने आज फीकी लिस्टिंग से अपने निवेशकों को निराश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 90 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर ये शेपर 4.56 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 85.90 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के तुरंत बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये शेयर 81.61 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर आ गया। हालांकि थोड़ी देर बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू करके इस शेपर पर लगे लोअर सर्किट को ब्रेक कर दिया। दोपहर 11 तक के कारोबार के बाद मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग्स के शेपर 85.70 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग्स का 25.92 करोड़ रुपये का आईपीओ 29 से 31 जनवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 146.93 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 58.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 343.13 गुना सब्सक्रिप्शन आपा था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 113.35 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 28.80 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी नई मशीनरी खरीदने, पुराने कर्ज चुकाने और आम कॉपरिट उद्देश्यों में करेगी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 89 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 2.08 करोड़ रुपये और 2023-24 में 7.40 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 101 प्रतिशत वार्षिक की चक्रवृद्धि दर से बढ़ कर 141.16 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर 2024 के बीच कंपनी को 5.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हो चुका है। इसी तरह इस अवधि में कंपनी 84.55 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल कर चुकी है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी पूजा-अर्चना

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी...