मारवाड़ी कहावतों का संसार विषय पर संगोष्ठी आयोजित

Edited By: Asim amitav biswal
23 फ़रवरी 2025 12:03 IST
कोलकाता,अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से शनिवार अपराह्न सम्मेलन सभागार में ‘मारवाड़ी कहावतों का संसार’ विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी के प्रमुख वक्ता थे सुप्रसिद्ध साहित्यकार राजेंद्र केडिया जिन्होंने कहावतों को संजोने पर बृहद रूप में काम किया है।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राजेंद्र केडिया ने कहा कि कहावतें हमारी बातों में सलीका लाते हैं एवं गागर में सागर भरने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थानी भाषा में जितनी कहावतें हैं, विश्व की अन्य भाषाओं में देखने को नहीं मिलते। कहावतें को हमें सकारात्मक रूप में देखना चाहिए। हर एक कहावत के पीछे एक कहानी छिपी रहती है। उन कहानी के मर्म को समझ कर ही हम कहावतों का वास्तविक अर्थ समझ सकते हैं।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने कहा कि आज राजस्थानी भाषा की मान्यता के साथ-साथ राजस्थानी भाषा के प्रचार प्रसार का बहुत महत्वपूर्ण कार्य हमारे सामने है। सम्मेलन निरंतर राजस्थानी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री को भी गत नवंबर माह में पत्र दिया गया है। उन्होने सभी से आग्रह किया कि कम से कम अपने घर में मातृभाषा में ही आपसी वार्तालाप करें।

सुप्रसिद्ध साहित्यकार बंशीधर शर्मा ने राजेंद्र केडिया के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कहावतों पर 10 खंड में पुस्तके प्रकाशित करने की योजना बनाई है, जिसमें से दो प्रकाशित हो चुकी है एवं एक प्रकाशाधीन है। यह उनका राजस्थानी साहित्य के लिए अप्रतिम योगदान है।

सभा के प्रारंभ में अरुण प्रकाश मल्लावत ने केडिया जी का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री संजय गोयनका, डा. प्रियंकर पालीवाल, संजय बिन्नानी, आत्माराम सोंथालिया, जुगल किशोर जाजोदिया, अमित कहली, राजकुमार अग्रवाल सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। संगोष्ठी का ऑनलाइन प्रसारण किया गया जिसमे देश के अनेक भागों से सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की अनोखी सलाह: “कुछ भी बनना, नेता मत बनना”

हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की अनोखी...

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी ‘प्राकृतिक स्टेडियम’, दर्शकों में दिखा गजब का जुनून

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी 'प्राकृतिक स्टेडियम',...

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन् Reported by :...