Edited By: गणेश शर्मा मार्च 05, 2025 12:08 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
मायावती ने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, रणधीर बेनीवाल को सौंपी जिम्मेदारी
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया है। उनकी जगह अब रणधीर बेनीवाल को यह जिम्मेदारी दी गई है। हाल ही में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को भी पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था।
मायावती ने इस बदलाव का कारण बताते हुए कहा कि आनंद कुमार ने खुद सिर्फ एक पद पर काम करने की इच्छा जताई थी। इस पर फैसला लेते हुए उन्हें बसपा के उपाध्यक्ष पद पर बरकरार रखा गया है, जबकि उनकी नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी अब रणधीर बेनीवाल संभालेंगे।

इसके साथ ही, अब बसपा में रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्य करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को भी पार्टी से बाहर कर दिया था। दिसंबर 2023 में आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने के बाद, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मायावती ने यह निर्णय वापस ले लिया और कहा कि आकाश को पूर्ण परिपक्वता आने तक जिम्मेदारियों से अलग रखा जाएगा।