Telegraph Times
Naresh Gunani
कानपुर: घाटमपुर के पतारा स्थित एसबीआई बैंक में शनिवार को सुरक्षाकर्मी और दो बैंकर्मियों के साथ खून खराबा कर घायल करने वाले युवक की पहचान घाटमपुर के संचितपुर गांव निवासी लवी के रूप में हुई है। वह बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। आरोपित ने बताया कि उसकी महिला मित्र हमेशा समान और रुपये की मांग करती है। उसी के शौक को पूरा करने के लिए उसने बैंक लूटने की साजिश रची थी।
कस्बा पतारा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में लूट के इरादे से घुसा युवक हाथापाई के दौरान घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। होश में आने के बाद रविवार को उसने चौकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह घाटमपुर के संचितपुर गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वह हरदेवी स्मृति कालेज से बीएससी तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता अवधेश किसानी करते हैं, जबकि बड़ा भाई अभय राजधानी दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी करता है। इस घटना के बाद से ही आरोपित के परिजन भी हैरान हैं क्योकि शनिवार की सुबह वह घर से मंदिर जाने की बात बोलकर निकला था, लेकिन वह बैंक कैसे पहुंच गया।
मामले को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त रंजीत कुमार ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपित के पास से धारदार हथियार और एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ था जिसे लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है।