राजस्थान
महावीर जयंती पर जैन जागरूक मंच द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस का भव्य स्वागत, कई गणमान्य अतिथि होंगे शामिल
जोहरी बाजार में हल्दियों के रास्ते के कॉर्नर पर 8:30 से 9:30 बजे तक होगा आयोजन
Edited By : मुस्कान तिवाड़ी
टेलीग्राफ टाइम्स
जयपुर, 9 अप्रैल 2025:
जैन धर्मावलंबियों का प्रमुख पर्व महावीर जयंती इस वर्ष भी 10 अप्रैल 2025, गुरुवार को हर्षोल्लास, श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जैन जागरूक मंच द्वारा एक विशेष आयोजन किया जा रहा है।
जोहरी बाजार स्थित हल्दियों के रास्ते के कॉर्नर पर सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत निकलने वाले जुलूस का भव्य स्वागत किया जाएगा। मंच को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा और धर्म प्रेमियों के लिए स्वागत सामग्री की भी व्यवस्था रहेगी।
गणमान्य अतिथि करेंगे शिरकत
इस शुभ अवसर पर जयपुर की माननीय सांसद श्रीमती मंजू जी शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ, हेरिटेज नगर निगम महापौर कुसुम यादव, ग्रेटर नगर निगम उपमहापौर पुनीत कर्नावट सहित कई अन्य अतिथिगण मंच की शोभा बढ़ाएंगे।
आयोजन समिति
इस आयोजन की जानकारी जैन जागरूक मंच के पदाधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी:
- सुरेन्द्र बज – अध्यक्ष
- अजय धांधीया – संयोजक
- महेन्द्र बोहरा – महामंत्री
- डॉ. साधना गोदीका, रविंद्र चोरडिया, अनिल घीवाला – सहसंयोजक
जैन जागरूक मंच द्वारा आयोजित यह स्वागत समारोह न केवल धार्मिक भावना का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता और संस्कृति के प्रति सम्मान का भी संदेश देता है।