Telegraph Times
Asim amitav biswal
प्रयागराज: कुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 7 में स्थित, विश्व गुरु भारत की थीम पर आधारित, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भव्य पंडाल ‘स्वर्णिम भारत-ज्ञान कुम्भ’ का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। जिसका उद्घाटन 10 जनवरी को अपराह्न 3 बजे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के करेंगे।
पंडाल की संयोजिका मनोरमा दीदी ने गुरूवार को बताया कि कार्यक्रम में पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी, विधायक पियूष रंजन निषाद, पूर्व मंत्री डॉ नरेंद्र सिंह गौर सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।
पंडाल में लगने वाली झांकियों के बारे में जानकारी देते हुए अरुण ने बताया कि मेले में मुख्य आकर्षण सतयुगी भारत की थीम पर आधारित 200 चलचित्र मॉडलों द्वारा बनाई गई सुंदर झांकी, 25 फीट ऊंची चैतन्य देवियों की झांकी जिसमें नौ देवियां पहाड़ों से प्रकट होते हुए दिखाई देंगी तथा लाइट एंड साउंड शो होगा। इसके अतिरिक्त टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए भव्य “होलोग्राफिक लेजर शो” सहित गोकुल ग्राम नशा मुक्त भारत की प्रदर्शनी तथा आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी आदि होंगे।