Telegraph Times
Preeti Balani
जयपुर: प्रोग्रेसिव फोरम द्वारा आयोजित इरफान थिएटर फेस्टिवल 2025 का आयोजन 6 से 8 जनवरी तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में किया जाएगा। यह थिएटर फेस्टिवल भारतीय सिनेमा और रंगमंच के महान कलाकार इरफान खान को समर्पित है। इस आयोजन का उद्देश्य थिएटर कला और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना है।
इस फेस्टिवल का उद्घाटन राजस्थान पर्यटन, कला और संस्कृति विभाग के सहयोग से होगा। इस कार्यक्रम में इरफान खान की पत्नी और लेखिका सुतापा सिकदर और प्रसिद्ध लेखक-निर्देशक आकर्ष खुराना शामिल होंगे। यह फेस्टिवल न केवल इरफान की यादों को ताजा करेगा, बल्कि नए और उभरते कलाकारों के लिए एक मंच भी प्रदान करेगा।
फेस्टिवल में कई थिएटर प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा। जिनकी शुरुआत 6 जनवरी को इरफान की पत्नी के टॉक शो से होगी। उसके बाद आकर्ष खुराना निर्देशित नाटक वर्डिक्ट का मंच होगा 7 जनवरी को श्री अभिषेक गोस्वामी द्वारा निर्देशित नाटक किस्से किनारों के का मंच होगा। प्रमुख रूप से संगीत नाटक अकादमी पुरस्कृत अभिषेक मुद्गल द्वारा निर्देशित महारथी और अन्य उल्लेखनीय कार्यक्रमों का मंचन होगा। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नारायण अस्पताल के सहयोग से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर और एक विशेष टॉक शो का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें कैंसर जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
प्रोग्रेसिव फोरम के निदेशक गिरीश कुमार यादव ने बताया कि इस फेस्टिवल का उद्देश्य इरफान खान की कला और उनके योगदान को सम्मानित करना है।