भारत में जल्द पनप सकता है राजनीतिक संकट – डॉ. सिंह
वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी से भाजपा को हो सकता है नुकसान
लोकेंद्र सिंह शेखावत | टेलीग्राफ टाइम्स
जयपुर: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष एवं भारतीय संस्कृति तथा विचारों के प्रचारक डॉ. रूपक सिंह ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्रियों के पास प्रशासनिक अनुभव की कमी के चलते सरकारों की कार्यक्षमता लगभग ठप हो गई है।
डॉ. सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि वरिष्ठ नेताओं और कई बार के विधायकों की अनदेखी पार्टी को भारी नुकसान पहुंचा सकती है। उन्होंने यह भी संकेत दिए कि गुजरात लॉबी द्वारा केंद्र में किसी बड़े नेता को प्रधानमंत्री बनाने की रणनीति के तहत यह बदलाव किए गए हैं, लेकिन इसका सीधा असर राज्य सरकारों की स्थिरता पर पड़ रहा है।
उन्होंने कांग्रेस के इतिहास का उदाहरण देते हुए कहा कि अतीत में कांग्रेस भी इस तरह के फैसलों की कीमत चुका चुकी है, जब वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया गया था। यदि भाजपा ने समय रहते अनुभवी नेताओं और पुराने कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान नहीं दिया, तो पार्टी टूटने या सरकार गिरने जैसी स्थिति भी बन सकती है।
डॉ. सिंह ने भाजपा नेतृत्व को सचेत करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी करना संगठन के लिए आत्मघाती कदम साबित हो सकता है।