Edited By: लोकेंद्र सिंह शेखावत
24 फ़रवरी 2025 21:23 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
भाजपा नेता आलोक पारीक ने मदन राठौड़ को दी बधाई
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता आलोक पारीक प्रदेश कार्यालय पहुंचे और मदन राठौड़ को पुनः प्रदेशाध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर आलोक पारीक ने कहा कि संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने का लक्ष्य रहेगा, जिससे भाजपा को नए ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने आगामी निकाय चुनावों में भाजपा को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प दोहराया और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।
पारीक ने विश्वास जताया कि मदन राठौड़ के नेतृत्व में पार्टी प्रदेश में और अधिक मजबूत होगी तथा जनता का विश्वास जीतने में सफल रहेगी। इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।