भाजपा का केंद्र व प्रदेश का डबल इंजन फेल: पायलट

Reported By: दिव्या तिवाड़ी
Edited By: नरेश गुनानी
मार्च 05, 2025 20:45 IST
टेलीग्राफ टाइम्स

भाजपा का केंद्र व प्रदेश का डबल इंजन फेल: पायलट

जयपुर, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टॉक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि सरकार की पहली जिम्मेदारी प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखना होती है जिसमें भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है। अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो चुका है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

पायलट ने बुधवार को टोंक में

पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, प्रशासन पर अधिकारी हावी हो रहे है। सत्ता के अलग-अलग केन्द्र बन गये है। मंत्रीमण्डल में आपस में समन्वय की कमी है जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने एक साल से अधिक समय हो गया है परन्तु सरकार की ऐसी कोई एक उपलब्धि नहीं हैं जिसका भाजपा बखान कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार दो बजट प्रस्तुत कर चुकी है और हर बार बजट में लाखों नौकरिया देने की घोषणाएं कर रही है परन्तु धरातल पर कुछ नहीं उतर रहा है।

केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 25 में से 11 सीटों पर भाजपा की हार का बदला प्रदेश की जनता से ले रही है। केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत दोनों बजट्स में प्रदेश का एक बार भी उल्लेख नहीं किया गया है। भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है। यहां पर रेल, बड़े-बड़े पुल आदि की अत्यधिक आवश्यकता है। प्रदेश सरकार राज्य की वाजिब मांगों को केन्द्रीय बजट में शामिल करवाने में असफल रही। डबल इंजन की सरकार का दंभ भरने वाली भाजपा के दोनों इंजन फेल हो चुके है। केन्द्र सरकार के स्तर पर प्रदेश की घोर उपेक्षा हुई है, विशेष रूप रेल को लेकर। भाजपा की रुचि रेल में नहीं रील में है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related