बूंदी में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, डंपर-क्रेन जब्त, खनन माफियाओं पर 37 लाख का जुर्माना
Reported by : दिव्या तिवाड़ी
Edited By : नरेश गुनानी
अप्रैल 03, 2025 16 :07 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
बूंदी: राजस्थान सरकार के सख्त रुख के बाद पूरे प्रदेश में अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में बूंदी जिले के डाबी इलाके में खनिज विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लगे 7 बड़े वाहनों को जब्त कर खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा है। विभाग ने इन जब्त वाहनों पर 37 लाख रुपये का भारी जुर्माना भी लगाया है।
चार खनन माफिया गिरफ्तार, कई फरार
कार्रवाई के दौरान मौके से 4 खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया गया, हालांकि कई खननकर्ता भागने में सफल रहे। गौरतलब है कि एनडीटीवी राजस्थान ने डाबी क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर प्रमुखता से रिपोर्टिंग की थी, जिसमें बताया गया था कि किस तरह खनन माफिया जमीन को खोखला कर रहे हैं। वहीं, पिछले महीने कुंभ यात्री की खनन से उछले पत्थर के कारण मौत हो गई थी, लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई
डाबी थानाधिकारी हेमराज शर्मा ने बताया कि पराणा क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर पुलिस और खनन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान मौके से लीज सीमा क्षेत्र के बाहर अवैध खनन करते हुए एक लोडर, एक डंपर, दो मोटरसाइकिल समेत चार आरोपियों—शिवराज, मुकेश, शाहरुख और हेमेंद्र को गिरफ्तार किया गया।
खननकर्ता साधन छोड़कर भागे
खनिज विभाग ने लीज सीमा क्षेत्र से बाहर जाकर अवैध खनन करने पर करीब 46 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा, पराणा क्षेत्र में बिना सीटीओ (क्लियरेंस) के खनन करते पाए जाने पर एक डंपर, एक लोडर और एक ट्रैक्टर मय कंप्रेसर जब्त कर लिया गया। कई खननकर्ता अपने साधन छोड़कर भाग निकले।
खनन विभाग अब खनन पट्टा धारकों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई कर रहा है। थाना पुलिस ने जब्त किए गए साधनों को थाना परिसर में खड़ा करवाकर आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।