बीकानेर में ACB की बड़ी कार्रवाई: 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया BEO कार्यालय का कनिष्ठ सहायक
Edited By : गौरव कोचर
मार्च 25, 2025 16 :41 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
बीकानेर: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बीकानेर जिले के खाजूवाला ब्लॉक से रिश्वतखोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। ACB ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक चोरूराम को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, पहले ही ले चुका था 30 हजार
ACB के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ACB चौकी बीकानेर को एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि परिवादी के निलंबन अवधि का वेतन बनाने की एवज में कनिष्ठ सहायक चोरूराम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आरोपी पहले ही 30 हजार रुपये ले चुका था और बाकी 20 हजार रुपये लेने के लिए लगातार दबाव बना रहा था।
ACB ने की ट्रैप कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
शिकायत की पुष्टि होने के बाद ACB चौकी बीकानेर ने राजेश सिंह, उप महानिरीक्षक पुलिस (तृतीय) के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में महेश माली (उप अधीक्षक पुलिस) व अन्य अधिकारियों ने मिलकर ट्रैप प्लान बनाया। योजना के तहत मंगलवार को चोरूराम को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
आरोपी से पूछताछ जारी, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
ACB की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मती स्मिता वास्तव के सुपरविजन में आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। ACB ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
राजस्थान में ACB की सख्त कार्रवाई जारी
राजस्थान में ACB की टीम लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकंजा कस रही है। हाल के दिनों में कई बड़े मामलों में ACB ने प्रभावी कार्रवाई कर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को जेल भेजा है। इस ताजा मामले के बाद सरकारी कार्यालयों में व्याप्त रिश्वतखोरी पर एक और बड़ा प्रहार हुआ है।