बिल्ली से घबराई मासूम, खौलते दूध में गिरने से दर्दनाक मौत
Edited By : नरेश गुनानी
मार्च 27, 2025 10:07 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
भरतपुर (राजस्थान): डीग के कामा कस्बे में एक दुखद घटना सामने आई, जहां 3 साल की बच्ची सारिका की गर्म दूध के भगोने में गिरने से मौत हो गई। खेलते समय बिल्ली को देखकर वह डर गई और भागते हुए गलती से खौलते दूध में गिर गई। गंभीर रूप से झुलसने के कारण इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
कैसे हुआ हादसा?
अगमा मोहल्ले में रहने वाले जितेंद्र सिंह फौजी की बेटी सारिका घर की छत पर खेल रही थी। पास में चूल्हे पर दूध गर्म हो रहा था। अचानक एक बिल्ली छत पर आ गई, जिससे घबराकर वह पीछे हटी और खौलते दूध के भगोने में जा गिरी। चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़े और तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया।
इलाज के दौरान नहीं बच पाई मासूम
डॉक्टरों के मुताबिक, सारिका का शरीर 50% तक झुलस गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर किया गया, लेकिन गंभीर हालत के कारण वह बच नहीं सकी।
पिता ने दी सतर्क रहने की सलाह
सारिका के पिता जितेंद्र सिंह ने भावुक अपील की कि छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमेशा सतर्क रहें। घर में गर्म चीजों को बच्चों की पहुंच से दूर रखें ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
यह दर्दनाक हादसा बताता है कि थोड़ी सी सावधानी से बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।