Edited By: गौरव कोचर
24 फ़रवरी 2025 16:12 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
बिजयनगर ब्लैकमेल कांड: गैंगरेप के आरोपी पर बुलडोजर एक्शन, अवैध निर्माण हटाया
राजस्थान के अजमेर संभाग के बिजयनगर थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं के शारीरिक शोषण और धर्म परिवर्तन के लिए ब्लैकमेल करने के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। नगरपालिका ने पांच आरोपियों में से एक अरमान के घर के बाहर अतिक्रमण को बुलडोजर से हटा दिया है।
बिजयनगर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी प्रताप सिंह ने सभी आरोपियों को तीन दिन के भीतर मकानों के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। समय सीमा बीतने के बाद अरमान के घर के बाहर का चबूतरा तोड़ा गया। साथ ही इलाके में स्थित कब्रिस्तान की सरकारी जमीन पर बने अवैध गेट को भी सीज कर दिया गया।
यह मामला 15 फरवरी को तब सामने आया जब एक नाबालिग के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। बाद में चार अन्य लड़कियों के परिजनों ने भी आरोप लगाए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर अब तक तीन नाबालिगों सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।