बिजयनगर कांड की सीबीआई जांच की मांग, आप उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक ने राज्यपाल को लिखा पत्र
Edited By : हरि प्रसाद शर्मा
मार्च 28, 2025 20 :57 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
अजमेर। बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में निष्पक्ष जांच को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक ने राज्यपाल को पत्र लिखते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। पाठक का कहना है कि एसआईटी गठन के बावजूद जांच में प्रगति ठप पड़ी है, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ रहा है और लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
सामाजिक समरसता को तोड़ने वाला कांड
कीर्ति पाठक ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिजयनगर ब्लैकमेल कांड सामाजिक समरसता को तोड़ने की झांकी मात्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक विशेष राजनीतिक दल अपने एजेंडे के तहत समाज में ध्रुवीकरण कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों को अलग स्वरूप देकर राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। बिजयनगर बलात्कार कांड को पहले ‘लव जिहाद’ का नाम दिया गया, लेकिन जब इसमें सफेदपोशों की संलिप्तता उजागर होने लगी, तो सत्ताधारी दल के नेता मौन हो गए।
सीबीआई जांच की मांग, अपराधियों को बेनकाब करने की अपील
कीर्ति पाठक ने राज्यपाल को लिखे पत्र में अपील की कि स्थानीय प्रभाव से बचने और अपराध की तह तक पहुंचने के लिए जांच सीबीआई को सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पीड़ित बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
आप के वरिष्ठ कार्यकर्ता और अजमेर देहात के संयुक्त सचिव महेश कुमार शर्मा ने भी कहा कि अगर यह लव जिहाद का मामला है, तो इसकी फंडिंग और सफेदपोशों की संलिप्तता की गहन जांच की जाए। उन्होंने कहा कि केवल सीबीआई जांच से ही पीड़ितों को न्याय मिल सकता है और अपराधियों को बेनकाब किया जा सकता है।
बिजयनगर की जनता भी अब खुलकर सीबीआई जांच की मांग कर रही है और सरकार से इस पर तुरंत निर्णय लेने की अपील कर रही है।