बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्
Reported by : हरि प्रसाद शर्मा
Edited By : लोकेंद्र सिंह शेखावत
मार्च 26, 2025 09 :44 IST
टेलीग्राफ टाइम्स

तीन नए सदस्यों का मनोनयन, वकीलों की सुरक्षा व कॉलोनी की मांग पर प्रस्ताव पारित

पुष्कर (अजमेर): बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष कुलदीप पाराशर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न अहम प्रस्ताव पारित किए गए तथा कार्यकारिणी के तीन नए सदस्यों का मनोनयन किया गया।

तीन नए कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन
बार सचिव सन्दीप पाराशर ने जानकारी दी कि दिसंबर 2024 में हुए वार्षिक चुनाव 2024-25 के तहत कार्यकारिणी के कुल दस पदों पर निर्वाचन होना था। हालांकि, केवल सात सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया था, जिससे वे निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। शेष तीन सदस्यों के चयन के लिए मंगलवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिवक्ता अर्जुन सिंह राठौड़, मुकेश सुनारीवाल एवं चन्द्रमोलेश्वर पाराशर को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इसके बाद, उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा स्वागत किया गया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष बने युवा अधिवक्ता का सम्मान
बार के युवा अधिवक्ता भुवनेश पाठक को भाजपा मंडल अध्यक्ष बनने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया।

वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया पर हमले के बाद निधन, अधिवक्ताओं में आक्रोश
गत 2 मार्च को वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया पर हुए जानलेवा हमले के बाद 7 मार्च को उनका दुखद निधन हो गया। इस घटना से अधिवक्ता समुदाय में भारी आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने इस घटना के खिलाफ आंदोलन कर अपनी सुरक्षा की मांग उठाई थी। बैठक में वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

अधिवक्ताओं के लिए वकील कॉलोनी व भूखंड देने की मांग
बार एसोसिएशन ने राजस्थान सरकार से अधिवक्ताओं के लिए वकील कॉलोनी बसाने तथा उन्हें रियायती दरों पर भूखंड उपलब्ध कराने की मांग की। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया और सरकार से इस पर शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया।

नवीन कोर्ट की स्थापना पर आभार प्रकट
पुष्कर न्यायालय में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश पद पर नवीन कोर्ट की स्थापना के लिए बार एसोसिएशन ने माननीय मुख्य न्यायाधीश, माननीय गार्जियन न्यायाधीश, माननीय जिला न्यायाधीश एवं राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत तथा निवर्तमान सभापति कमल पाठक का आभार व्यक्त किया।

पुष्कर में एडीजे केम्प कोर्ट की स्थापना का प्रस्ताव
बैठक में पुष्कर में एडीजे केम्प कोर्ट की स्थापना हेतु प्रयास किए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि इससे न्यायिक प्रक्रिया और अधिक प्रभावी होगी एवं वादियों को त्वरित न्याय प्राप्त करने में सहूलियत मिलेगी।

बैठक में मौजूद प्रमुख अधिवक्ता
इस अवसर पर बार अध्यक्ष कुलदीप पाराशर, सचिव सन्दीप पाराशर, उपाध्यक्ष मदन सांखला, संयुक्त सचिव लाडूसिंह रावत, कोषाध्यक्ष अमित गौतम, पुस्तकालय अध्यक्ष सुरेंद्र परसोया, कार्यकारिणी सदस्य गोविंद शर्मा, नोरमल गुरावा, दीपक दायमा, सुरेश कुमार नागौरा, रवि प्रकाश धाबाई, लेखराज साहू, राजेश उदय, एसके चौधरी, सरफुद्दीन, मधुसुदन वैष्णव, दीपक मेघवाल, प्रशांत राजगुरू, मनीष जांगिड़, महेश उदय, धर्मेन्द्र चौधरी, राजेश चांदावत, बीरी रावत सहित पुष्कर एवं पीसांगन के कई वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ता उपस्थित थे।

बैठक में पारित प्रस्तावों एवं निर्णयों के माध्यम से अधिवक्ता समुदाय ने अपनी सुरक्षा, सुविधाओं एवं न्यायिक प्रक्रियाओं के सुचारू संचालन की मांग को पुरजोर तरीके से रखा।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related